ओपन डेटलिफ्ट चैंपियनशिप एवं बॉडी बिल्डर ऑफ़  द ईयर का आयोजन

आयोजक अनुराग शर्मा फिटनेस बिजनेस कंसलटेंट ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 340 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक। जयपुर फिटनेस फेस्टिवल के तत्वाधान में टोंक ओपन डेटलिफ्ट चैंपियनशिप एवं बॉडी बिल्डर ऑफ़  द ईयर का आयोजन फिटनेस फोबिया जिम में किया गया। आयोजक अनुराग शर्मा फिटनेस बिजनेस कंसलटेंट ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 340 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।

आयोजक  सिकंदर नकवी टोंक जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव एवं मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर कोच ने बताया कि इस प्रतियोगिता आयोजन 25 फरवरी तक रहेगा। जिले के हेवी लिफ्टर खिलाडिय़ों का चयन किया गया एवं 25 फरवरी को इसका फाईनल मुकाबला होगा। फाईनल मुकाबले के लिए डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में प्रत्येक वेट कैटेगरी में पांच खिलाडिय़ों का चयन किया गया।

0 से 59 वेट कैटेगरी तेजप्रताप, आकाश, विशाल, अकरम एवं  जब्बार, 60 से 66 वेट कैटिगरी में अनस अहमद, भूपेंद्र, राहुल, नवल किशोर, इरफान, 67 से 72 वेट कैटेगरी में सोनू सैनी, दीपक मीणा, हर्ष, अब्दुल काशिफ, सोनू, 73 से 80 वेट कैटेगरी में शंकर सैनी, महेंद्र पाल सैनी, अभिषेक, हसन, शाहरुख खान, 81 से ओपन वेट कैटेगरी में जयकृत, सुमित, लेखराज, सचिन, समीर का चयन हुआ है।

वहीं महिला वर्ग में बी मरयम, रेखा सैनी एवं सुगना सैनी का चयन हुआ है।  बॉडी बिल्डर ऑफ़  द ईयर  मेें 40 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया, उसमें से सचिन मालपुरा, सोनू सैनी उनियारा, फाहद, अजहर, अनवर एवं सदाकत का चयन हुआ है।  कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि दुर्गेश गुप्ता, एड. गिरिराज सैनी, विवेक शर्मा, यूथ आईकॉन एंकर डीडी मंगल, कमलेश सैनी, नवीन पाराशर पुष्पेंद्र, पुरोहित  टोंक जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन अध्यक्ष सईद खान ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम में केसर अहमद मास्टर वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव, साजिद अहमद अंतराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टर एवं बी मरयम  नेशनल पॉवर लिफ्टर चेम्पियन रहे।  इस अवसर पर टोंक जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अब्दुल गफूर शेरा, रईस अहमद, सन्नी माधीवाल मालपुरा, तौसीफ  खान  देवली, सोनू सैनी उनियारा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डर 2019 अजय लोकेश, जयपुर से राकेश,  आरती,  बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के जज रहे ।

प्रतियोगिता में सबसे हेवी लिफ्टर जयकृत मालपुरा 240 किग्रा, सोनू सैनी एवं दीपक मीणा ने 230 किग्रा, शंकर सैनी टोंक 205 किग्रा, महेंद्र पाल सैनी एवं सुमित टोंक ने  195 क्रिग्रा,  लेखराज  मालपुरा ने 190 किग्रा वेट उठाया।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/