कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विशेष स्वीप गतिविधियां आयोजित करें-जिला निर्वाचन अधिकारी

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Tonk News। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. ओम प्रकाश बैरवा ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को मतदाता जागरूकता गतिविधियों में माइक्रो प्लानिंग के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। ताकि जिले मेें मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों एवं महिलाओं की मतदान में भागीदारी बढ़ाने को लेकर विशेष स्वीप गतिविधियां आयोजित करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में ग्रास रूट लेवल पर काम कर रहे पीईईओ, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्राम साथिन, राजीविका के महिला समूह की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मतदान तिथि 25 नवंबर एवं मतदान के समय प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक होने का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। दिवाली से पूर्व सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा संकल्प पत्र भरवाए जाए। मतदान दिवस पर बूथ पर की जाने वाली तैयारियों की कार्य योजना एवं बूथ मित्र, वॉलिंटियर, हैला-टोली, महिला टीम आदि का गठन पूर्व में ही कर लिया जाए। ताकि मतदान दिवस पर बेहतर समन्वय से कार्य किया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी स्वीप कंट्रोल रूम स्थापित करें और मतदान दिवस पर प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत का जायजा लेते हुए कम मतदान वाले बूथों पर मतदाताओं को बूथ मित्र, वॉलिंटियर, हैला-टोली, महिला टीम के माध्यम से वोट देने के लिए जागरूक किया जाए। उन्हांेने मतदान बूथों पर मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहां मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था भी की जाएं, ताकि लंबी लाइन लगने पर मतदाता को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वीएचए, सी-विजिल, केवाईईसी एवं सक्षम ऐप के प्रचार-प्रसार एवं अधिकाधिक डाउनलोड कराने के निर्देश दिए। उन्होंने 16 से 22 नवंबर तक मनाए जाने वाले सतरंगी सप्ताह को बेहतर ढंग से आयोजित करने पर जोर दिया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह ने कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए परिजनों को पाती लिखने का नवाचार किया गया है। इसमें विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी एवं अन्य परिजनों को पाती लिखने के लिए प्रेरित करें। इससे छात्र-छात्राओं के मन में भी लोकतंत्र की नींव मजबूत होगी।

बैठक में जिले के सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, सीडीईओ, सीबीईओ, आईसीडीएस की उपनिदेशक, पीईईओ, सीडीपीओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.