टोंक ब्लॉक के सर्वाधिक नामांकन वाले हरित स्कूल ढाणी मुख्तार नगर में पौधारोपण अभियान जारी

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk News (भावना बुन्देल) टोंक ब्लॉक की ग्राम पंचायत मण्डावर में स्थित सर्वाधिक नामांकन और प्रचुर हरियाली वाले उच्च प्राथमिक स्तर के सरकारी स्कूल ढाणी मुख़्तार नगर में वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश बुन्देल ने बताया कि शनिवार को विद्यालय के हरे- भरे रमणीक परिसर में पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी राजू लाल यादव ने बादाम का पौधा लगाकर ‘वृक्षारोपण अभियान’ को व्यापकता प्रदान की।

इस अवसर पर वृक्षारोपण प्रभारी राधेश्याम नवोदयन, विकास प्रभारी राम सहाय बैरवा, शारीरिक शिक्षक लाल चंद जाट, परीक्षा प्रभारी रजनेश गुर्जर, अनुशासन प्रभारी मोहम्मद आरिफ उमर खान, पुस्तकालय प्रभारी गीता कुलश्रेष्ठ, एबीएल प्रभारी सुनीता खटीक आदि मौजूद रहे।

प्रधानाध्यापक बुन्देल ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय का नामांकन 257 है, जो सम्पूर्ण टोंक ब्लॉक के उच्च प्राथमिक स्तर वाले विद्यालयों में सर्वाधिक है। साथ ही विद्यालय के पौने दो बीघा वाले परिसर में 350 से अधिक लहलहाते वृक्ष विद्यालय को नर्सरी में तब्दील कर चुके हैं।

स्कूल परिसर में नीम, पीपल, बरगद, शीशम, शहतूत, गुलमोहर, कदम्ब, करंज, चुरैल, स्टोनिया, जामुन, अशोका, लिसोड़ा, हेज, तुलसी, नीम गिलोय, मोगरा, कण्डेर, गुड़हल, मोरपंख, गुलाब, महुआ, बादाम और पोषण वाटिका में बेरी, पपीता, नीबू, बैंगन, मिर्च, तुरई, पालक, हरी सब्जियां, सीताफल, केला आदि के पेड़- पौधे स्कूल की शोभा में चार चाँद लगाते हैं।

स्कूल का घासयुक्त लश ग्रीन ग्राउण्ड, झूले- चकरी, फिसल- पट्टी, वाटर कूलर सिस्टम आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं। विद्यालय के विकास में स्टाफ, भामाशाहों, जन सहयोग और ग्राम पंचायत का अहम योगदान है।

TAGGED:
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.