
पीपलू । सोहेला में कुछ लोगों ने 15 गौवंश ले जा रहे ट्रक को रूकवाते हुए उसमें तोडफ़ोड की। गुस्साएं लोगों को देखकर चालक जान बचाकर भाग छूटा। घटना की सूचना पर बरौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 15 गौवंश से भरे ट्रक को जब्त करते हुए थाना ले गई। थानाप्रभारी ने जांच पूरी होने तक एक दर्जन से अधिक गौवंश भरे ट्रक को आशाराम गौशाला निवाई भिजवाया है। थानाप्रभारी ने बताया कि उन्हें बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सूचना दी थी कि एक ट्रक में गौवंश भरकर डिग्गी वाले मार्गसे सोहेला की तरफ लाया जा रहा है। इस पर नाकाबंदी करवाई। इतने में सूचना मिली कि ट्रक चालक ने डिवाइडर तोड़ते हुए आगे निकल गया। जिस पर वह मौके पर पहुंचे, तो ट्रक चालक ट्रक को रामदेव मंदिर के पास छोडकर भाग गया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सूत्रों के अनुसार एक ट्रक में 9 गौवंश ले जाया जा सकता है । ऐसे में ट्रक में ठसाठस गौवंश भरे होने से देखने का विषय है कि पुलिस क्या कार्यवाही करती है।