Tonk News / Dainik reporter: पुरानी टोंक थानांतर्गत कामधेनु सर्किल (Kamadhenu Circle) के पास स्थित एक होटल में छापामार कर आज क्रिकेट मैच (Cricket match) पर सट्टे की खाईवाली (Betting )करते 7 जनों को गिरफ्तार किया है।
सटोरियों से बीस हज़ार की राशि सहित लाखों रुपया की सट्टे की पर्चियां बरामद हुई। पुलिस (Police) आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।
टोंक वृताधिकारी सौरभ तिवाडी को होटलों में चल रहे जुआ सट्टा व नशे के कारोबार चलने की लगातार सूचना मिल रही है। जिस पर टोंक वृताधिकारी सौरभ तिवाडी भी इन होटलों पर दबिश देकर कार्यवाही कर रहे है।
जिसके तहत आज भी टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु के आदेश पर टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपीन शर्मा व टोंक वृताधिकारी सौरभ तिवाडी के निकटतम सुपरविजन में कामधेनु सर्किल के पास ही स्थित होटल में पुरानी टोंक थानाधिकारी सत्येन्द्र नेगी द्वारा मय जाब्ते के दबिश दी गई
तो होटल के कमरा नंबर 108 में सट्टे की खाईवाली करते हुए पाये जाने पर सात जनों को गिरफ्तार किया।उनके पास से टीवी,केलकुलेटर,रिमोटर्स,15 मोबाईल,बीस हजार दौ सौ रूपये नकद एवं लाखों रूपये के हिसाब की पर्चिया सहित तीन मोटरसाईकिल जब्त की है।
ये हुए गिरफ्तार- होटल एस अग्रवाल में सट्टे की खाईवाली करते हुए मुकेश कुमार,धर्म सिंह नायक,सुनिल,चन्द्रप्रकाश महाजन,विकार उज्जमा,रेहान खांन,अजीज मियां को गिरफ्तार कर पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।