Tonk News। प्रधानमंत्री फसल बीमा (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) योजनान्तर्गत खरीफ 2021 के लिए फसलों के बीमा के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना 17 जून 2021 को जारी कर दी गई है। जिले के लिए एच.डी.एफ.सी. एर्गो जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लि0 (HDFC Ergo General Insurance Company Ltd.) को मनोनीत किया गया है।
विभिन्न बैंको (different banks) एवं सहकारी संस्थाओं (Co-operative Societies) द्वारा ऋणी कृषक 31 जुलाई 2021 तक या फसल बुवाई के एक माह के भीतर या जो भी कम हो फसल बीमा करवाकर इसका लाभ उठा सकते है।
गैर-ऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा 31 जुलाई 2021 तक निकट के केन्दªीय सहकारी बैंक, क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक की शाखओं एवं सी.एस.सी. के माध्यम से करा सकेगें। इसके अतिरिक्त कृषक बीमा कम्पनी के द्वारा अधिकृत बीमा एजेन्ट/मध्यस्थी, प्राधिकृत प्रतिनिधि अथवा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल द्वारा बीमा करा सकेगें।
उपनिदेषक कृषि (विस्तार) जिला परिषद, टोंक आर.पी. मीना ने बताया कि खरीफ 2020 से फसल बीमा को पूर्णतया स्वैच्छिक कर दिया गया है। ऋणी कृषक संबंधित बैंक मे जाकर अन्तिम दिनांक से 7 दिन पूर्व अथवा 24 जुलाई तक घोषण पत्र अवश्य प्रस्तुत करना नही भूले, यदि घोषण पत्र भर के प्रस्तुत नही किया तो बैंक प्रीमियम राशि काट लेगी।
खरीफ फसलों के बीमा के लिए कृषकों को बीमित राशि का देय प्रीमियम अधिकतम 2.0 प्रतिशत संबंधित बैंक में जमा करवाना होगा। प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना की परिचालन मार्गदर्शिका के प्रावधानानुसार ऋणी कृषकों द्वारा बीमित फसल में परिवर्तन की सूचना वित्तीय संस्थान (बैंक) को देने की अन्तिम तिथि 29 जुलाई 2021 अथवा अन्तिम तिथि से दो दिवस पूर्व तक देनी होगी।
उन्होंने बताया कि टोंक तहसील में पटवार स्तर पर बाजरा, उडद, ज्वार व तहसील स्तर पर तिल तथा पीपलू तहसील में पटवार स्तर पर बाजरा, उडद, मूंग, ज्वार व तहसील स्तर पर मूंगफली, तिल एवं निवाई तहसील में पटवार स्तर पर बाजरा, उडद, मूंगफली ज्वार व तहसील स्तर पर ग्वार, मूंग ,तिल तथा देवली तहसील में पटवार स्तर पर बाजरा, उडद, ज्वार व तहसील स्तर पर मक्का, मूंग, तिल फसलों को अधिसूचित किया गया है।
दूनी तहसील में पटवार स्तर पर बाजरा, उडद व तहसील स्तर पर ज्वार, मक्का, तिल तथा उनियारा तहसील में पटवार स्तर पर उडद व तहसील स्तर पर बाजरा को अधिसूचित किया गया है।
इसी प्रकार मालपुरा तहसील में पटवार स्तर पर बाजरा, ज्वार, मूंग व तहसील स्तर पर उडद, मूंगफली, ग्वार, मक्का, तिल फसल को लिया गया है। टोडारायसिंह तहसील में पटवार स्तर पर बाजरा, उडद, ज्वार, मूंग, तिल व तहसील स्तर पर मक्का फसल को अधिसूचित किया गया है।
उक्त फसल बीमा के लिए संसूचित की गई है। कृषक सम्बन्धित बैंको एवं सहकारी संस्थाओं से सम्पर्क कर फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते है। अपना सही आधार नम्बर व बैंक खाता संख्या संबंधित बैंक में प्रस्तुत करें। कम्पनी के टोल फ्री न. 18002660700 है।