गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान बनी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

Sameer Ur Rehman
4 Min Read

टोंक,। केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र एवं जरूरतमंद को मिले इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। योजनाओं से लाभान्वित पात्र जरूरतमंद भी जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए सरकार, जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग का आभार व्यक्त कर रहे है।

गर्भावस्था के दौरान आरती बैरवा को नहीं जाना पड़ेगा मजदूरी करने

जिले उपखंड पीपलू के ग्राम गहलोद निवासी आरती बैरवा ने बताया कि उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह दैनिक मजदूरी करने जाती है।

आरती ने बताया कि प्रथम गर्भावस्था के दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ता नेे मुझे घर बैठे महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए मेरा आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण कर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का फार्म भरवाया गया। योजना के तहत मुझे 5 हजार रुपये लाभ प्राप्त हुआ।

आरती ने बताया कि गर्भावस्था के समय मजदूरी का कार्य करना मेरे लिए संभव नहीं था। प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में लाभ मिलने से लाभार्थी आरती बैरवा की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ-साथ बच्चों का भी बिना किसी कठिनाई से समुचित भरण पोषण हो रहा हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी कल्याणकारी योजना के लिए आरती ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, राज्य सरकार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त स्टॉफ का आभार जताया है।

लाभान्वित गायत्री प्रजापत ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी गांव की अन्य महिलाओं को दी

उपखंड पीपलू के ही ग्राम बोरखंडीकलां की रहने वाली गायत्री प्रजापत ने बताया कि प्रथम बार गर्भवती होने के दौरान मुझे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मुझे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में बताया।

कार्यकर्ता ने बताया कि इस योजना के तहत गर्भवती महिला को पोषण एवं स्वास्थ्य के लिए 5 हजार रुपये की राशि सरकार द्वारा प्राप्त होती है। कार्यकर्ता ने आंगनबाड़ी केंद्र पर फार्म भरकर योजना में मेरा पंजीकरण किया। पंजीकरण के पश्चात सरकार द्वारा प्राप्त 5 हजार रुपये की राशि से मुझे और मेरे बच्चे को स्वास्थ्य पोषण में बहुत मदद मिली।

गायत्री प्रजापत ने इस योजना से अनजान गांव की अन्य महिलाओं को दी है। जिससे सभी गर्भवती महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। गायत्री प्रजापत ने गर्भवती महिलाओं के लिए इस प्रकार की योजनाओं के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।

लाभार्थी कर्मा चौधरी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया

सरकार गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिये 5 हजार रुपये की राशि का लाभ देकर गर्भवती महिला एवं उसके बच्चे के पोषण एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखकर राहत प्रदान कर रही है।

टोंक उपखंड के ग्राम पालड़ी की कर्मा चौधरी ने बताया कि प्रथम बार गर्भधारण के दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ता नेे ग्राम के आंगनबाडी केंद्र पर मेरा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पंजीकरण किया। पंजीकरण के पश्चात योजना के लाभ के रूप में मुझे 5 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई।

कर्मा ने बताया कि राशि मिलने से मुझे और मेरे बच्चे के भरण-पोषण में सहायता मिली। बच्चे के भरण-पोषण के साथ-साथ इस योजना के माध्यम से मेरी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई। कर्मा चौधरी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी जनकल्याणकारी योजना को आरंभ करने के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/