प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण, जीवन ज्योति बीमा तथा सुरक्षा बीमा योजनाएं बन रही है लोगों का सहारा

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक । प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, जीवन ज्योति बीमा तथा सुरक्षा बीमा जैसी योजनाएं लोगों को उनके कठिन समय में आर्थिक संबल प्रदान कर रही है। इन योजनाओं से उनकी पारिवारिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है। प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं देश के हर वर्ग के लिए वरदान बन रही है।

आमजन इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में लगातार वृद्धि कर रहे है। टोंक शहर के बड़ा कुआं क्षेत्र के रहने वाले राधेश्याम साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं बैंक ऑफ बड़ौदा का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बहुत कम आय होती थी।

उन्हें जब प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण जैसी जनकल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने परिवार को सुरक्षित आय प्रदान करने के उदेश्य से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित आर सेटी संस्थान द्वारा प्रशिक्षण लेकर हेंडीक्राफ्ट का एक छोटा उद्यम लगाकर इस योजना का लाभ उठाया।

राधेश्याम साहू ने बताया कि उन्होंने इस योजना में 9 लाख रुपये का ऋण लेकर कच्चा सामान खरीद कर आभूषण, मूर्ति, फोटो पेंटिंग, चूड़ीयां बनाना एवं पेंटिंग तैयार करके बाजार में बेचना शुरू किया। इससे उन्हें काफी संबल मिला। इन्होंने बताया कि मेरे उत्पादों की लोकप्रियता इतनी हो गई कि मुझे ऑनलाइन ऑर्डर मिलने लगे। राधेश्याम ने बताया कि उनके द्वारा लगाए गए छोटे से उद्यम से लगभग 3 व्यक्तियों को रोजगार मिल रहा है।

जिले में स्थित उपखंड पीपलू के प्रधान गुर्जर बताते है कि उनके पिताजी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत बीमा कराया था। घर में सब कुछ सही चल रहा था। लेकिन अचानक उनके पिताजी की मृत्यु हो गई। परिवार में अकेला कमाने वाला इस दुनिया से चला गया।

प्रधान गुर्जर ने बताया कि उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा पीपलू से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के लिए फोन आया। प्रधान गुर्जर ने बीमा के लिए बैंक मंे आवेदन किया। आवेदन करने के पश्चात उन्हें 2 लाख रुपये का बीमा प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा से प्राप्त राशि से परिवार को आर्थिक संबल मिला है।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभान्वित हनुमान प्रजापत ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। सरकार ने आमजन के हितों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है।

हनुमान प्रजापत ने बताया कि उन्होंने मात्र 20 रुपये में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 2 लाख रुपये का बीमा का लाभ लिया है। इन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं संबंधित बैंक को धन्यवाद दिया है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/