टोंक। जिला माली (सैनी) समाज टोंक जिलाध्यक्ष कैलाश मोरी ने शुक्रवार को अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व नगर परिषद, टोंक के पार्षद राहुल सैनी को कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
जिलाध्यक्ष कैलाश मोरी ने बताया कि गत दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नही होने के चलते वो ज्यादा भाग दौड़ करने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं।
जिलाध्यक्ष मोरी ने पार्षद राहुल सैनी द्वारा सामाजिक कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भागीदारी और समाज के प्रति निष्ठा और लगन को देखते हुए अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर राहुल सैनी को टोंक जिला माली (सैनी) समाज का कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
