टोंक, । जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन टोंक में सोमवार को राजस्थान पुलिस दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच ने 1 महिला प्लाटून व 2 पुरूष प्लाटून से परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष 2017 में सराहनीय कार्य करने के लिये 22 पुलिस कर्मियों को अति-उत्तम व 53 पुलिस कर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में पुलिस परेड ग्राउण्ड के बाहर सडक़ किनारे पुलिस दिवस के अवसर पर यातायात पुलिस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें आम लोगों को यातायात नियमों व यातायात दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारी दी गई। जिला पुलिस द्वारा 26 नवम्बर 17 को थाना निवाई के लूट व जघन्य हत्या के प्रकरण में 24 घण्टों में वारदात का खुलासा कर, बाल अपचारी को निरूद्ध करने के सराहनीय कार्य का प्रदर्शनी में पोस्टरों के जरिये प्रदर्शन किया गया। समारोह में सीएलजी व शांति समिति सदस्यों के अलावा अवनीश शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक टोंक, संजय शर्मा वृत्ताधिकारी टोंक, अशोक बुटोलिया उप अधीक्षक एससी/एसटी सैल के अलावा थानाधिकारी छोटे लाल पुलिस निरीक्षक थाना पुरानी टोंक, अशोक कुमार मीणा पुलिस निरीक्षक कोतवाली टोंक, धर्मेश दायमा पुलिस निरीक्षक बृजमोहन देवराज पुलिस निरीक्षक, पूरण मल पुलिस निरीक्षक, कर्मचारी, सीआरपीएफ के अधिकारी/कर्मचारीगण, जिला सीएलजी व शांति समिति सदस्य मौजूद रहे।