निवाई । (विनोद सांखला) अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष (राज.मंत्री) विकेश खोलिया का लालसोट जाते समय रास्ते में दत्तवास मोड़ पर विनोद सांखला के नेतृत्व में भीम सेना दत्तवास के कार्यकर्ताओं ने खोलिया का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलदस्ते, साफा और फूल मालाएं पहनाई। कार्यकर्ताओं ने उपाध्यक्ष खोलिया को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। इस मौके पर भीमसेना अध्यक्ष रूपनारायण रेगर, दीपक वर्मा, पुरणमल शास्त्री, मदन नोगिया, ओमप्रकाश वर्मा, कैलास नोगिया, गिर्राज नोगिया , कन्हैयालाल रेगर, पिंटू रेगर, प्रभुलाल रेगर सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता ने खोलिया को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया ।