राम किसी एक दल किसी एक समुदाय किसी एक नेता के नहीं हैँ -सचिन पायलट

पब्लिक इशूयूज़ को लेकर जज़्बातों से परे हटकर वास्तविकता में चुनाव लड़ें,

Sameer Ur Rehman
4 Min Read

Tonk News। राम मंदिर के निर्माण को लेकर टोंक में सचिन पायलट का बड़ा बयान कहा राम मंदिर का निर्माण देश की सर्वोच्च अदालत के निर्णय के बाद हुआ है ।

भगवान राम कण-कण में हैँ

जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया तो सबने उसका स्वागत किया।भगवान राम कण-कण में हैँ रोम-रोम में हैँ ।भगवान राम के बिना इस सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती ।राम किसी एक दल किसी एक समुदाय किसी एक नेता के नहीं हैँ।

राम किसी एक देश के नहीं हैँ ब्रह्मान के हैँ उन्हें सिमित कर देना और उस पर राजनितिक दृष्टिकोण से देखना मे उसको गलत मानता हूं।पब्लिक इशूयूज़ को लेकर जज़्बातों से परे हटकर वास्तविकता में चुनाव लड़ें,कांग्रेस पार्टी का राजस्थान में इस बार परफॉर्मेंस बहुत बेहतर होगा ।

अकबर खान ने पायलट का किया स्वागत

टोंक विधायक  एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयपुर से बूंदी जाते समय हाई-वे पर रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया ।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ ़ खान, हर्षिता, आकांक्षा, ख़ुर्शीद भाई, अज़ीज़ उल्लाह, हरगोपाल चौधरी, सत्तू गुर्जर, रामेश्वरी, सुनिता एवं मोनिका, सोनाक्षी आदि मौजूद थे।

टोंक कांग्रेसियों में गुटबाजी

विधायक टोंक व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट बुधवार को जयपुर से बूंदी जाते समय टोंक में हाई-वे पर कांग्रेसियों ने गुटबाजी के कारण अलग-अलग स्वागत किया।

इस मौके पर पार्षद शब्बीर अहमद, रामदेव गुर्जर, कजोड़मल बैरवा, नईमुद्दीन अपोलो, सुनील बंसल, रामलाल संडीला, किरोडी लाल मीणा, मो. अजमल, हंसराज गाता, शैलेष गुर्जर, पंकज यादव, निसार अहमद, नवीन त्रिपाठी, अहसान बाबा एवं फरीद टोपी वाले आदि मौजूद थे।

दूसरी तरफ स्वागत 

वहीं जगदीश पेट्रोल पम्प सवाई माधोपुर चौराहा पर जिला कांग्रेस कमेटी टोंक द्वारा जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में माला पहनाकर एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया। सचिन पायलट ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारियों से मुलाकात कर आत्मीयता से सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व विधायक कमल बैरवा, हंसराज फागणा, कैलाशी देवी मीणा, अलका बैरवा, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हंसराज गुंजल, एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष राहुल चन्देल, शहर ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद बेग,

हरिकिशन शर्मा, राहुल सैनी, फौजूराम मीणा, मण्डल अध्यक्ष मूलचन्द बैरवा, रोनीत जैन, इमरान पहलवान, रामावतार टांक, मणिन्द्र बैरवा, युसुफ युनिवर्सल, रशीद इंटक, किसान नेता श्रीराम चौधरी, केदार चौधरी, पार्षद मो. कमर, मुजीब, फिरोज नागौरी,

शकील मियां, ओसाफ खान, आमिर फारूक, मासूम अली, इरशाद सेवादल, विक्रम सिंह, सुरज चौधरी, शबाना, देवेन्द्र, शोकत हुसेन, नईम घड़ी वाले, उप-सभापति बजरंग लाल वर्मा, सुभाष मिश्रा, सुरेन्द्र रेगर, बाबूलाल वर्मा, सत्यनारायण रेगर,

शाबान खान, लालसिंह आदिवासी, घनश्याम धारोला युवा कांग्रेस अध्यक्ष उनियारा, मेहमूद शाह, लियाकत अली चन्दलाई, कमलेश चावला, एड. कदीर अहमद, कमलेश सैनी, भोजीराम गुर्जर, सत्यप्रकाश लाम्बा, बिशन जी यादव, सत्यनारयण बैरवा, सम्पत गुर्जर, मुकेश सरपंच घांस, रमेश जी दाखिया, शिवराज गुर्जर आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/