राशन विक्रेता संघ ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक । राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ ने राशन विक्रेताओं को तीस हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय, सहायक को आठ हजार रूपये व दुकान का किराया 5 हजार रूपये मासिक दिये जाने व राशन विके्रताओं का बकाया कमीशन सहित नौ सूत्रीय मंागों के निराकरण की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष मोहम्मद शकील के नेतृत्व में जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर राशन विक्रेता भगवानदास अजमेरा, अली खान, मुजाहिद अली, रामअवतार गुर्जर, भंवर लाल गुर्जर, महेन्द्र खण्डेलवाल, अखलाक खान, ताहीर अहमद, हरिमोहन एवं सत्यनारायण मीणा आदि ने दिये गये ज्ञापन में बताया कि राशन विक्रेता को कम से कम प्रतिमाह 30 हजार रूपये का मानदेय व सहायक तौलक को 8 हजार रूपये मासिक व दुकान किराया 5 हजार रूपये मासिक दिया जाये, राशन विक्रेताओं ने पूर्ववर्ती राज्य सरकार की योजना के अनतर्गत फूड पैकिट्स वितरण का अक्टूबर-नवम्बर तक का बकाया कमीशन अविलंब दिलवाया जाये, 521 रू. पोस मशीन मेन्टेनेन्स व 10 रूपये पोस मशीन के पेटे सरकार द्वारा काटे जा रहे है, जो जिसे बंद किया जाये।

इसी प्रकार आत्मनिर्भर योजना के अन्तर्गत ऑफ लाईन गैंहूं का वितरण कराया गया था, जिसका कमीशन भी बकाया चल रहा है, जिसका भुगतान किया जाये। उन्होने मुख्यमंत्री से अपनी मांगों को लेकर जल्द समाधान करने की मांग की है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/