उनियारा उपखण्ड के चौरू में चकाचौंध-अद्भुत नजारे के साथ हुआ रावण दहन, धूं-धूं कर जला दशानन, उमड़ा अपार जन सैलाब

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

उनियारा /चौरु। अशोक कुमार सैनी। टोंक जिले के ही नहीं पूरे प्रदेश में एक मात्र चौरू सागर का विशाल तालाब अद्भुत नजारा से चकाचौंध हो उठा है जब लंका रुपी सागर के बीचों बीच प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल रावण के पुतले का भव्य आकर्षक आतिशबाजी के साथ रावण का दहन हुआ। गौरतलब है कि उनियारा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौरू ही एक मात्र ऐसी पंचायत है, जहाँ दशहरा पर्व पर चौरू में लंका रूपी सागर के बीच डेकोरेशन के अद्भुत नजारे में रावण का दहन देखने को मिलता है।

जिसको देखने के लिए आस-पास के दर्जनों गांवों से महिला-पुरूषों का हुजूम उमड़ पडता है। इस दौरान मंगलवार को चौरू सागर बीच स्थित लंका रूपी टापू पर दशहरा मेले का आयोजन किया गया। दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार लंका रूपी सागर में रात के पलों में निराले रूप देखने को मिले।

इस अवसर पर पर्व पर बुधवार देर शाम को भगवान राम-लक्ष्मण, हनुमान जी की शोभायात्रा पप्पू दयाल कृषि फार्म से होकर चौरू बस स्टैंड होकर गुजरी और आतिशबाजी के बीच युवाओं ने अखाड़े के करतब दिखाए।

शोभायात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए आतिशबाजी के साथ कंकाली माता के मंदिर से होते हुए चौरू सागर की पाल पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंची और वहां पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ भगवान राम-लक्ष्मण एवं हनुमान का पूजन किया गया।इसके बाद भगवान राम- लक्ष्मण, हनुमान सागर की पाल पर स्थित गार्डन से नाव में सवार होकर चौरू सागर के बीचों-बीच स्थित लंका रूपी टापू पर रावण दहन के लिए रवाना हुए।

बीच बीच में आकर्षक आतिशबाजी का नजारा भी दिखाया गया। नाव से टापू पर पहुंचकर भगवान राम ने रावण के 50फीट विशाल पुतले पर अग्निबाण चलाकर दहन किया।जहाँ धूं-धूं कर दशानन का अन्त हुआ।

इसके बाद भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया। इस अवसर पर आस-पास के गाँवों क्षेत्र चौरु,मंडावरा,कासिमपुरा,शहिदाबाद,रहमाननगर,अलीनगर,मोलवी नगर‌, लसाडिया,पचाला,बराना,हेदरिपुरा,क्षेत्र के सहित लोग आए। हजारों की संख्या में महिला-पुरूषों सहित युवाओं व युवतियों आदि ने शिरकत की। वहीं अलीगढ़ थाना क्षेत्र का पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.