टोंक जिलें के आमजन की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करे – चिन्मयी गोपाल

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक। टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जनसुनवाई का आयोजन हुआ।

जनसुनवाई के दौरान सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े । जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आने वाले परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर लाभान्वित किया।

जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें।

जनसुनवाई में आमजन के आवासीय पट्टे, अतिक्रमण हटाने, छात्रवृत्ति दिलाने, पेयजल की सप्लाई सुचारु कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, खेत से रास्ता खुलवाने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने से संबंधित प्रकरण आए।

ग्राम सुरेली निवासी सावित्री कुमावत ने श्रम विभाग से छात्रवृत्ति आवेदन पर कार्रवाई करते हुए बीएड फर्स्ट एवं सेकंड ईयर की छात्रवृत्ति दिलाने की गुहार लगाई।

जिला कलेक्टर ने श्रम निरीक्षक रेणु परिडवाल को प्रकरण में आवेदन की जांच कर लाभार्थी को शीघ्र राहत पहंुचाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत घाड़ के ग्रामीणों ने 20 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने का प्रार्थना पत्र दिया। जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी देवली को मौका देखकर नियमानुसार अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया।

वार्ड नंबर 41 के लोगों ने मुबारक मंजिल घोसियों की गली टोंक शहर में विगत कई दिनों से पानी की सप्लाई पर्याप्त नहीं होने की शिकायत की। पीएचईडी द्वारा पूर्व में दरगाह वाली गली की पाइप लाइन काटने के बाद से पानी की आपूर्ति बाधित होने के बारे में बताया।

जिला कलेक्टर ने अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल को इस क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। बहीर निवासी विधवा महिला सरवरजहां ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाकर आवास स्वीकृत करने का प्रार्थना पत्र दिया।

जनसुनवाई में एडीएम शिवचरण मीणा, सीईओ देशलदान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी गिरधर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

टोरडी निवासी इब्राहिम खां को मौके पर मिली व्हील चेयर

जनसुनवाई मंे जिला कलेक्टर के समक्ष टोरडी निवासी पति-पत्नी बानो और दिव्यांग इब्राहिम खां पहुंचे। उन्होंने जिला कलेक्टर के समक्ष वृद्धावस्था पेंशन में नाम जुड़ाने की गुहार लगाई।

लेकिन दोनों की आयु कम होने की वजह से इस योजना में लाभ दिया जाना संभव नहीं था। इब्राहिम खां को दिव्यांग पेंशन एवं उनके बच्चे को पालनहार का लाभ पूर्व में ही मिल रहा था। जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से मौके पर ही इब्राहिम खां को व्हीलचेयर देकर लाभान्वित किया।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/