लुटेरी दुल्हन व सास गिरफ्तार,शादी का झांसा देकर माँ बेटी करते थे लूट,एक दिन का रिमांड मिला

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक के मालपुरा थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन और उसकी माँ को गिरफ्तार किया है,दोनों को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। मां बेटी मिलकर कई लोगों को शादी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प कर फरार हो जाते थे।

जानकारी के अनुसार मालपुरा थाना एएसआई रामनारायण गुर्जर ने बताया कि 1 अप्रेल 2024 को रामावतार सोनी ने मामला दर्ज कराया था कि सांभर लेक निवासी कोमल सोनी से उनके पुत्र विजय सोनी का विवाह हुआ था। विवाह में कोमल सोनी को लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के ज़ेवरात पहनाए गए थे। कोमल सोनी कुछ दिन तक तो पुत्र वधु बनकर रही। कुछ दिन बाद उसकी मां अनुराधा सोनी और बहू कोमल सोनी ने जेवरात और लाखों रुपया हड़प लिया।

 जांच में कई मामले सामने आए

पुलिस में मामला जाने के बाद एएसआई रामनारायण गुर्जर ने जांच शुरू की,जांच में मां बेटी के खिलाफ और भी महत्त्वपूर्ण बातें सामने आई, पूर्व में भी दोनों माँ बेटी ने मिलकर लोगों को झांसा देकर लुटा है।। कई जनों को दुष्कर्म और दहेज़ प्रताड़ना जैसे प्रकरणों में फांस कर लाखों रुपये हड़पने का काम करती रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों लुटेरी सास और बेटी को रिमांड पर लिया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।