सभापति अली अहमद के प्रयासों से सआदत पवेलियन को सौंदर्यकरण होगा

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। नगर परिषद के सभापति अली अहमद ( Chairman Ali Ahmed ) के प्रयासों से अब टोंक शहर का सआदत पवेलियन का चमकता हुआ नजर आएगा, जिसके लिए सभापति अली अहमद ने सआदत पवेलियन के सौंदर्यीकरण के लिए पेपर वर्क शुरु कर दिया गया है औैर 3डी डिजायन भी तैयार कर दिया है।

नगर परिषद सभापति अली अहमद के प्रयासों से नवाबी विरासत को बरकरार रखने के लिए टोंक नगर परिषद निरंतर प्रयासरत हैं, बीते कुछ दिनो पहले शहर के पुराने और खंडर पढ़े दरवाजों को दोबारा उनका असली रूप दिलवा दिया गया है। सभापति अली अहमद ने बताया कि अब शहर के सबसे बड़े मुख्य खेल मैदान जो नवाब सआदत अली खान के नाम से जाना जाता है, जिसका अब अपनी काया कल्प बदलने जा रहा है। काफी समय से सआदत पवेलियन के सौंदर्यीकरण के लिए पेपर वर्क चल रहा था, वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित भी थे।

अब नगर परिषद टोंक द्वारा इस प्रोजेक्ट का 3डी डिजाइन जारी कर दिया गया है। यह डिजाइन शहीद स्मारक का डिजाइन है, जो की सआदत पवेलियन में 50 लाख की लागत का है, जिससे लोग काफी प्रभावित हो सकेंगे और देश के लिए अपनी जान देकर हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद कर सकेंगे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/