लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी हो सकते हैं सचिन पायलट, जिलाध्यक्ष ने भाषण में जताई आशंका

हरिप्रसाद बैरवा  ने भाषण के दौरान कहा कि सभी लोग पायलट के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक । कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव तथा टोंक विधायक सचिन पायलट लोकसभा चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। ऐसी भावनाएं शनिवार को टोंक के चंदलाई में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कांगे्रस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने व्यक्त की।

हरिप्रसाद बैरवा ने पायलट से मांग रखी

हरिप्रसाद बैरवा  ने भाषण के दौरान कहा कि सभी लोग पायलट के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जैसे विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की। वैसे ही लोकसभा में भी जीत दर्ज करेंगे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पायलट चुनाव लड़ सकते हैं।

इससे पहले पायलट ने शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री व किसान राजेश पायलट की जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालय में चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद जिलाध्यक्ष हरीप्रसाद बैरवा की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी हुई।

भाजपा पर निशाना साधा पायलट ने

पायलट ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा की कांग्रेस की यूपीए सरकार ने देशहित में आम नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने के लिए रोजगार का अधिकार, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा का अधिकार दिया। जबकि भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में चन्द पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कार्य किया।

इनमें जी.एस.टी किसान विरोधी काला कानून, नोटबन्दी आदि लागू की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन रहेगा। मोदी सरकार देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को लगातार कमजोर करने का कार्य कर रही है। हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

सचिन पायलट ने धन्नातलाई का निरीक्षण

सचिन पायलट ने धन्नातलाई का निरीक्षण कर सौंदर्यकरण, जीर्णोद्वार, पानी की निकासी विकास कार्य के लिए अधिकारियों से तथा नगर परिषद सभापति अली अहमद से चर्चा की।

इसके बाद पायलट ने ग्राम पंचायत चन्दलाई एवं बरवास में जनसंवाद कार्यक्रम कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों को विकास में कमी नहीं आने देने की बात कही।

अकबर खान के निवास पर पायलट

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव,टोंक विधायक सचिन पायलट पहुँचें धन्ना तलाई अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक,अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान के निवास पर पायलट पहुँचकर वहा चाय पर चर्चा की अकबर खान ने 51 किलो की माला पहनाकर पायलट का स्वागत किया।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/