सचिन पायलट के गढ़ में सेंध, कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की ली शपथ,

सोनिया गांधी भी नही लड़ना चाहती चुनाव-अरुण चतुर्वेदी

Firoz Usmani
3 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। सचिन पायलट के गढ़ टोंक में बीजेपी ने बड़ी सेंध लगाते हुए 58 लोगों ने आज बीजेपी जॉइन की है,, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता के नेतृत्व में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

इसमें जिलेभर के नगर पालिका चैयरमेन, ज़िला परिषद सदस्य, सरपंच, पार्षद समेत सेकड़ो कांग्रेस समर्पित नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की,,कुछ दिन पूर्व ही जिलाध्यक्ष अजीत मेहता ने इसके संकेत दे दिए थे।

  इन्होंने जॉइन की बीजेपी

इनमें प्रमुख देवली नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, पूर्व अध्यक्ष मंजू जैन और कैलाश सोनी,दुर्गेश नंदन साहू पार्षद, कमला देवी पार्षद, संतोष ग्वाला पार्षद, पवन सिंघल पार्षद, लोकेश लक्षकार पार्षद, भीम सिंह पार्षद, विनोद तेजी पूर्ब पार्षद, भगवान किर, श्याम किर, अखिल कुरैशी, दक्ष जैन, अपरा गर्ग, रोबिन भक्त, सुमन माहेश्वरी, चेतन कुमार मीणा, ओमप्रकाश वर्मा, मुकेश गुर्जर, सियाराम प्रजापत, आशीष जैन सरपंच मुरलीधर राव, ललित जैन, सुरेन्द्र सुवालका, सीताराम सुवालका, चिरंजी लाल धोबी, लीलाधर साहू, धीरेन्द्र साहू, निखिल व्यास, कालू सोपारिया, हर्षित गुर्जर, चिरंजी लाल कोली, महेन्द्र लक्ष्यकार, रामप्रसाद बैरवा, विशाल बैरवा, राहुल बैरवा, परमाननंद मिश्रा, चंद्रमोहन शर्मा, मुकेश गुर्जर उमेद बैरवा, इंजिनियर भेरूलाल यादव,बजरंगलाल यादव सेवानिवृत नायब तहसील दार, अनिल कुमार शर्मा, बालमुकनंद कुर्मी, आदर्श कुमार सिन्हा,छोटू मीणा, रोहिताश कुमावत,बद्री लाल,सहित सेकड़ो लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।S.C.G.C.I SCHOOL TONK

इस मौके पर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस अब डूबती नाव है,,सब इसे छोड़ रहे है,आज कांग्रेस की हालत ये है कि कोई चुनाव लड़ने के लिए तैयार नही है।

इनके नेता टिकट वापस लौटा रहे है,,सारे देश समेत प्रदेश में बीजेपी का वातावरण है,दस प्रतिशत ब्राह्मणों में से कांग्रेस ने किसी को भी प्रत्याशी नही बनाया,,भाजपा ने सबको साथ लेकर चलने का कार्य किया है,,,प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 80 करोड़ लोगों को अनाज दिया,,,कोविड कार्यकाल के समय मे महिलाओं के खातों में पांच सौ रुपए दिए।

 आमजन को मोदी पर विश्वास*

जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने कहा की बीजेपी एक विचार के लिए कार्य करती है,,जिसने भी आज बीजेपी जॉइन की है,,वो सभी उसी विचारधारा के ही है,,विश्वास दिलाता हूं कि सबको साथ लेकर काम करेंगे,,सबको प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास है,,ये चुनाव 70 साल वर्सेस और 10 वर्ष के कार्यकाल का है,,आमजन को मालूम है देश मोदी के नेतृत्व में तरक्की के नए आयाम स्थापित कर रहा है।।

इस मौके पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी,अरुण चतुर्वेदी और प्रभुलाल सैनी जैसे बड़े नेताओं की मौजूदगी रही,,,

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।