सरपंच का पद रिक्त घोषित

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) देशलदान ने पंचायत समिति मालपुरा की ग्राम पंचायत पचेवर की सरपंच प्रेम देवी की मृत्यु होने के कारण पद को रिक्त घोषित किया है।

सामुदायिक सेवा समाज सेवा में स्काउट गाइड अग्रणी

टोंक। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा योगेश मूक बधिर विद्यालय निवाई में सामुदायिक विकास सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निवाई हरिनारायण मीणा ने कहा कि सामुदायिक सेवा समाज सेवा में स्काउट गाइड अग्रणी है। उन्होंने मतदाता जागरूकता तथा पोलिंग बूथ पर स्काउट गाइड वालंटियर की सेवाओं की प्रशंसा की।

इस अवसर पर संस्था निदेशक सीताराम स्वामी ने स्काउट गाइड के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ दिव्यांग कल्याण के विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। स्काउट कमिश्नर एवं प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह, गिरिराज प्रसाद गुर्जर, हनुमान चौधरी, हिमांशु सोगानी जिला कमिश्नर ट्रेनर स्मृति त्यागी ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण, गतिविधियों की जानकारी दी। सीओ स्काउट गिरिराज प्रसाद गर्ग ने लक्ष्मी मजूमदार अवार्ड, उपराष्ट्रपति अवार्ड शील्ड, प्रधानमंत्री अवार्ड शील्ड,

राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति अवार्ड की विस्तृत जानकारी दी। सीओ  गाइड आचू मीना, स्थानीय संघ सचिव बनवारी लाल बैरवा, विष्णुकांत शर्मा, गजेंद्र सिंह चौधरी, द्वारका प्रसाद प्रजापत, ममता राम मीणा, शंकर लाल सैनी, नरेश कुमार वर्मा, धीरज सिंह, सत्य सुंदर, सावित्री गौतम, डॉ. राजू देवी, अलका शर्मा सहित ट्रेनिंग काउंसलर, स्काउटर, गाइडर ने सामुदायिक सेवा समाज सेवा के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.