टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक सवाई माधोपुर प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया द्वारा मीडियाकर्मी को धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है,,जिलेभर के मीडियाकर्मियों के विभिन्न संगठनों में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ रोष जताया है,मीडिया संगठन से जुड़े पदाधिकारीओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन के रूप में शिकायत दी है।
जिलेभर के समस्त मीडियाकर्मियों की सुरक्षा की मांग करते हुए बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।। ज़िला समस्त पत्रकार संघ की और से दिए ज्ञापन में बताया कि गुरुवार को हाउसिंग स्थित एक मेरिज गार्डन में भाजपा का सामाजिक सम्मेलन आयोजित हुआ।

इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा भी पहुँचे थे, कार्यक्रम की कवरेज के लिए टोंक निवासी मीडियाकर्मी केश्वराज सेन भी पहुँचे।। कार्यक्रम की कवरेज के बाद जब केश्वराज सेन जाने लगे तो अचानक बीजेपी प्रत्याशी ने उसे रोक कर उंगली दिखाते हुए धमकाया।

बीजेपी प्रत्याशी ने मीडियाकर्मी से कहा कि उसके खिलाफ खबरें चलाना बंद कर दें,में तो यहीं रहने वाला हूँ, तुझे देख लूंगा।धमकी देकर वो वहां से चल दिए।। मीडियाकर्मी केश्वराज सेन ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी ने पिछले 10 वर्षों में कोई विकास नही कराया,जिसके चलते टोंक के कई ग्रामों में विरोध हो रहा है।
विरोध की खबरें मीडियाकर्मियों द्वारा दिखाई और छापी जा रही है, इसी क्रम में वो भी खबरें चला रहे है, सच्चाई उजागर कर रहे है। इससे बीजेपी प्रत्याशी मीडियाकर्मियों से नाराज़ है,कई सभाओं में वो मीडिया के खिलाफ खीज निकालते भी दिखाई दे रहे है।
पत्रकार केश्वराज सेन ने आज टोंक पहुँचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी ज्ञापन देकर उनकी सुरक्षा की मांग की है और टोंक सवाई माधोपुर प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।