एससी, एसटी व ओबीसी संयुक्त संघर्ष समिति ब्लॉक उनियारा का शपथग्रहण समारोह खेडली बालाजी में हुआ आयोजित।
अलीगढ़, (शिवराज मीना) । अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष समिति की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन रविवार को खेड़ली बालाजी मंदिर प्रांगण में रखा गया। जिसमें समिति पदाधिकारियों व सदस्यों का विस्तार करते हुये ब्लॉक कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
संयुक्त संघर्ष समिति के ब्लॉक सचिव बंशीलाल मीना ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीआरओ रामफूल गुर्जर, अध्यक्षता में समिति के ब्लॉक अध्यक्ष एवं एईएन प्रेमचन्द बैरवा एवं विशिष्ट अतिथि कस्टम अधीक्षक रामसिंह मीना, एसटी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव कंचन मीना, बोसरिया सरपंच रामेश्वर चांगल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीआरओ रामफूल गुर्जर ने कहा कि हमें संयुक्त संगठन को मजबूत करते हुये आज के युग में पिछडे, दलित व आदिवासी वर्ग के हितों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, हमें पंचायत स्तर पर भी समितियों का विस्तार करते हुए अपने हितों व अधिकारों को समझकर संघर्ष करना चाहिए, हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए। एससी-एसटी व ओबीसी समाज के साथ जो भी अत्याचार व समस्या होने पर सभी बढ़-चढ़कर साथ देवें।
अध्यक्षता कर रहे संयुक्त संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि एससी-एसटी व ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए हमें अंधविश्वास व कुप्रथाओं को त्यागकर सामाजिक विकास व शैक्षणिक संसाधन आदि विकसित करना चाहिए, सभी को भाईचारे के साथ रहना चाहिए।
वहीं विशिष्ट अतिथि कस्टम विभाग के अधीक्षक रामसिंह मीना ने कहा कि हमारा संविधान विश्व के सभी देशों की अच्छाइयों को लेकर बनाया गया है। विशिष्ट अतिथि कंचन मीना ने कहा कि हमें अपने वर्ग में शिक्षा के संसाधन विकसित कर समाज की बालिकाओं को पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे हमारा समाज एक मजबूत और संगठित समाज बन सके।
सभी अतिथियों द्वारा ब्लॉक उनियारा कार्यकारिणी को शपथग्रहण दिलवाई गई।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष मुनीम मीणा, प्रोग्रामर अधिकारी तुलसीराम गुर्जर, हंसराज मीणा आसलगांव, विष्णु जांगिड़ बोसरिया, सरपंच धन्नालाल बैरवा, भागचंद मास्टर, बिरजू योगी, मोतीलाल बैरवा, कन्हैयालाल अनवारनगर, हनुमान पचाली, बुद्धिप्रकाश हैदरीपुरा, गीताराम चैनपुरा, आत्माराम चैनपुरा, लखपत खोहल्या, हरिनारायण देवरी, सत्यनारायण कपूरपूरा, अमृत मेहरा फलोदी, भीम आर्मी खण्डार ब्लॉक अध्यक्ष सूरज लोदवाल, पूर्व पार्षद पुष्कर खींची, महेंद्र बैरवा राधेश्याम मेरोठा, जाकिर मंसूरी अलीगढ़, पार्षद कमरुद्दीन उनियारा, हंसराज बैरवा, रामसिंह श्रीनगर, धनराज बैरवा, ओमप्रकाश बैरवा, भगवानदास मीणा, पप्पूलाल गलवानियां, सीताराम मास्टर, रुपेश वर्मा सोप, तेजकरण सोलतपुरा, फूलचंद बाबा अलीनगर, डूंगरसिंह खोहल्या, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवनारायण मीणा, नवल वर्मा व्याख्याता, सरपंच रामअवतार मीणा, बत्तीलाल रानीपुरा, रामअवतार उखलाना, जुगल कोटड़ी, चिरंजीलाल व्याख्याता आसलगांव, कमलेश मीणा, लोकेश खेड़ली, हरिसिंह बिलोपा, मनराज बिलोता, दीपक, राधेश्याम खेड़ली, छोगालाल पीपलवाडा, लालचन्द बैरवा, समन्दर सहित पिछड़ा, दलित व आदिवासी समाज से उनियारा ब्लॉक के गणमान्य नागरिकगण, अधिकारी-कर्मचारी, महिलाएं एवं युवा वर्ग सहित प्रबुद्धजन मौजूद थे।