नायला नवेद ने पढ़ी बिस्मिल्लाह
टोंक(फिरोज़ उस्मानी)। काफला बाजार स्थित साबिर होटल के मालिक नवेद खां के 7 वर्षीय पुत्र नायाब नवेद ने अपने जीवन का पहला रोजा रखा। तथा 3 वर्षीय छोटी बालिका नायला नवेद की बिस्मिल्लाह भी पढ़ाई गई। नायब ने पूरे एहतराम के साथ रोजा रखा। इस खूशी के मौके पर सभी रिश्तेदारों ने आकर दोनों बच्चों की हौंसला अफजाई की। लोगों ने नवेद के घर पहुंचकर दोनों बच्चों को दुआएं दी। इस मौके पर परिवार के सलीम, शकिल, जावेद, नवेद, बदरून्निसा, शाहिद मेवाती, जिशान, शाजेब, सलाम, साधन, छोटू व विवेक दूबें ने बच्चों को दुआंए दी। सभी रिश्तेदारों ने बच्चों को मिठाईयां उपहार में दी।
दोनों बच्चों को मालांए पहनाकर हौंसला अफजाई की। इस मुबाकर मौके पर रिश्तेदारों को रोजा इफ्तार भी करवाया गया।