अलीगढ़, (शिवराज मीना) । क्षैत्र के ग्राम खोहल्या में श्री श्री 1008 शिव उपासक नित्यानंद महाराज के सानिध्य में शुक्रवार को विशाल सत्संग व प्रसादी भण्डारे का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा रहे।
सत्संग कार्यक्रम में अलीगढ़ क्षैत्र के खोहल्या, कुंडिया, देवरी, उदयपुरिया, बालीथल, सहादतनगर, बामनियां, आंसलगांव, नवाबपुरा, उखलाना, खेडली, बिलोता, पाटोली, बरूघन, जाजेड़ा, कुंडेर, केरोद, चितानी, रमजानगंज, किशनगंज, बूंदी सुरेली, बनेठा आदि गांवों के भक्तों सहित कई महिला-पुरुष मौजूद रहे।
सत्संग में नित्यानंद जी महाराज ने आमजन के लिये अमन-चैन व आपसी भाईचारा बढ़ाने की कामनाएं की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत खोहल्या सरपंच विमला देवी ढोली, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी मीणा, पूर्व सीआर बुद्धिप्रकाश रेगर बनेठा, पूर्व सरपंच गोपीलाल मीणा महाराजपुरा, पूर्व सरपंच भजनलाल मीणा उदयपुरिया, हेमराज मीणा अलीनगर, पूर्व सीआर रामप्रसाद मीणा, मीणा धर्मशाला चौथ का बरवाड़ा अध्यक्ष गोपीलाल मीणा, अखिल भारतीय मीणा महासभा के प्रदेश संयुक्त सचिव व व्याख्याता बंशीलाल मीणा, जनजाति विभाग कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष डूंगरसिंह खोहल्या, रूपनारायण डीलर खोहल्या, रामबाबू मीणा राज.पुलिस, पण्डित हरिराम शास्त्री, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष रामअवतार मीणा, अमरसिंह उदयपुरिया, कन्हैयालाल बारवाल सहादतनगर, रामराज गुर्जर बामनिया, राजमल गुर्जर कंवरपुरा, मन्नालाल देवरी, तुलसीराम भगत बिन्जारी, राजेश खोहल्या, कंवरपाल, कन्हैयालाल, आसाराम, रामप्रसाद, लड्डूलाल, हनुमान, रामअवतार, कमलेश खोहल्या, मथुरालाल हैदरीपुरा, हंसराज परास्या आदि उपस्थित रहे। सत्संग के बाद सभी श्रद्धालुओं को विशाल भंडारे में भोजन प्रसादी वितरण की गई।
श्री श्री 1008 शिव उपासक नित्यानंद महाराज के सानिध्य में विशाल सत्संग कार्यक्रम आयोजित।
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment