टोडारायसिंह।साहित्य मंच टोडारायसिह के तत्वावधान में गौरैया संरक्षण, एक पहल के तहत जागरुकता एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यालय उपखण्ड अधिकारी टोडारायसिह से शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी टोडारायसिह रुबीअंसार, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार ए, पी, आर, टी, टोंक ओमप्रकाश शर्मा, नायब तहसीलदार जीवन कुमार शर्मा, मोहन लाल अग्रवाल, एवं अध्यक्षता राजेन्द्र कुमार जैन ने की।
मुख्य अतिथि अंसार ने अपने उद्बोधन में बताया कि गौरया चिडिय़ा प्राय: विलुप्त होने जा रही है। प्रेत्यक नागरिकों को जीव संरक्षण के लिए समय निकाल कर इनके दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। अपने बच्चों को भी जीवों के प्रति दया, प्रेम रखने के लिए प्रेरित करना चाहिए। यह गौरया चिडिय़ा पर्यावरण को बढ़ावा देने का कार्य करती है।
घर की छत, मुडेर पर चुग्गा, पानी के लिए परिण्ड़े रखना चाहिए, ताकि गौरया संरक्षण हो सकें। कार्यक्रम में सभी ने फलेक्स पर गौरया संरक्षण के लिए हस्ताक्षर किए। स्कूली विद्यार्थियों को विजयवर्गीय परिवार द्वारा गौरया संरक्षण के लिए बनाए घोसले वितरित किये गए।
कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद विजयवर्गीय, हरिराम गौड, शिवराज कुर्मी एवं श्री दिगम्बर जैन सन्मति सागर उमावि टोडारायसिह के विद्यार्थी मौजूद रहे। मंच संचालन कवि दिनेश कुमार जैन ने किया।