टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। राज्य मानव अधिकार आयोग राजस्थान अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास ने आज ज़िला सआदत अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
व्यास ने अस्प्ताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर रोष जताया। अस्प्ताल प्रशासन को जमकर लताड़ लगाई। कई मामलों में संज्ञान लेने की बात भी कही। जानकारी के अनुसार राज्य मानव अधिकार आयोग,राजस्थान न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास आज टोंक दौरे पर आए।
इस दौरान कई कार्यक्रम में भाग लेकर वो अचानक सआदत अस्प्ताल पहुचें। इस दौरान अस्प्ताल में मौजूद मरीजों ने कई गंभीर आरोप लगाए। मरीजों ने बताया कि अस्प्ताल में सोनोग्राफी के एक हज़ार से लेकर 15 सो रुपये तक वसूले जा रहे है।
सिटी स्कैन के भी पैसे वसूले जा रहे है।जो कि बहुत गंभीर है। सरकार की चिरंजीवी योजना में किए जा रहे इलाज में मरीज से 85 हज़ार की रकम ली गई है। व्यास ने इस पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात की है। इसी तरह अस्प्ताल में फैली गंदगी व चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर भी प्रशासन को अवगत कराया गया है। इस मौके पर मुजीब आज़ाद,एहसान बाबा ,आमिर फारुख सहित गणमान्य लोगों थे मौजूद ।