टोंक सआदत अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं पर बिफरे,राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष,

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। राज्य मानव अधिकार आयोग राजस्थान अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास ने आज ज़िला सआदत अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

State Human Rights Commission chairman, furious over the chaos in Tonk Sadat Hospital

व्यास ने अस्प्ताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर रोष जताया। अस्प्ताल प्रशासन को जमकर लताड़ लगाई। कई मामलों में संज्ञान लेने की बात भी कही। जानकारी के अनुसार राज्य मानव अधिकार आयोग,राजस्थान न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास आज टोंक दौरे पर आए।

इस दौरान कई कार्यक्रम में भाग लेकर वो अचानक सआदत अस्प्ताल पहुचें। इस दौरान अस्प्ताल में मौजूद मरीजों ने कई गंभीर आरोप लगाए। मरीजों ने बताया कि अस्प्ताल में सोनोग्राफी के एक हज़ार से लेकर 15 सो रुपये तक वसूले जा रहे है।

सिटी स्कैन के भी पैसे वसूले जा रहे है।जो कि बहुत गंभीर है। सरकार की चिरंजीवी योजना में किए जा रहे इलाज में मरीज से 85 हज़ार की रकम ली गई है। व्यास ने इस पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात की है। इसी तरह अस्प्ताल में फैली गंदगी व चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर भी प्रशासन को अवगत कराया गया है। इस मौके पर मुजीब आज़ाद,एहसान बाबा ,आमिर फारुख सहित गणमान्य लोगों थे मौजूद ।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।