Tonk News। रविवार को सम्पन्न क्रिकेट के स्टेट लेवल टूर्नामेंट का रोमांच भरपूर चरम पर रहा। गेंद और बल्ले के दरमियान मुकाबले की जंग बेहद दिलचस्प रही।
मुकम्मल 10 साल के बाद जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोठी नातमाम की मेजबानी में 67 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता, अंडर- 17 (छात्र) की प्रतियोगिता का ऐतिहासिक आयोजन जिले भर में चर्चा का विषय बना।
दूसरा दिन क्रिकेट के लिहाज से तारीख में हमेशा खिलाड़ियों के खेल कौशल की वजह से याद रखा जाएगा। नियंत्रण कक्ष के सुरेश बुन्देल ने बताया कि दूसरे दिन गांधी खेल मैदान पर खेले गए मैच में शाहपुरा ने करौली को 29 रन से हरा दिया। शाहपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए।
निर्धारित 10 ओवर में 84 रन बनाए, जवाब में करौली की टीम 55 रनों पर सिमट गई। इसी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में राजसमन्द ने कोटपूतली को 26 रन से हरा दिया। राजसमन्द ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 83 रन बनाए, जवाब में कोटपूतली की टीम 57 रन ही बना सकी। इधर, नागौर ने कोटा को 6 विकेट से हरा दिया।
कोटा ने पहले बैटिंग करते हुए 70 रन बनाए, इस लक्ष्य को नागौर ने आसानी से हासिल कर लिया। इसके अलावा एस. एस. बीकानेर ने फलौदी को 71 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। एस. एस. बीकानेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए, जवाब में फलौदी की टीम 77 रन पर ढेर हो गई।
एस. एस. बीकानेर के आयुष रामावत ने 7 छक्कों और 8 चौकों की मदद से सर्वाधिक 84 रन बनाए। ब्यावर ने धौलपुर को 9 विकेट से हरा दिया। ब्यावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 183 रन बनाए, जवाब में धौलपुर की टीम 63 रन ही बना सकी। ब्यावर के मोहित वैष्णव ने 10 छक्कों और 5 चौकों की सहायता से 94 रन बनाए, विशाल फड़ौदा ने 60 रनों का स्कोर किया तथा सोहेल इम्तियाज ने हैट्रिक समेत 2 ओवर में 8 रन लेकर 6 विकेट लिए। नीम का थाना ने डीडवाना को 13 रन से पराजित किया।
नीम का थाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए, जवाब में डीडवाना की टीम 69 रन ही बना पाई। बालोतरा ने गंगापुर सिटी को 9 विकेट से हरा दिया। गंगापुर सिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए, जवाब में आसानी से बालोतरा ने लक्ष्य तय कर लिया। उधर, सआदत पेवेलियन ग्राउंड पर अनूपगढ़ ने सलूंबर को 8 विकेट से हरा दिया।
सलूंबर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाए, जवाब में अनूपगढ़ की टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी मैदान पर बाड़मेर ने चुरू को 14 रनों से शिकस्त दी। बाड़मेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए, जवाब में चुरू की टीम 80 रन ही बना सकी।
जयपुर शहर ने बूंदी को 10 विकेट से हरा दिया, बून्दी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए, जवाब में जयपुर शहर ने बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। खैरथल तिजारा ने सांचौर को आसानी से हरा दिया। खैरथल तिजारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए, जवाब में सांचौर की टीम 38 ही बना पाई।
खैरथल के ध्रुव ने नाबाद 50 रन बनाए तथा भव्य ने 3 खिलाड़ियों को आऊट किया। उदयपुर ने अजमेर को 1 रन से हराया। उदयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए, जवाब में अजमेर 75 रन ही बना सकी। चित्तौड़गढ़ ने डीग को 14 रन से हराया। चित्तौड़गढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए, जवाब में डीग 102 रन ही बना सकी।
जोधपुर शहर ने बांसवाड़ा को 4 विकेट से हराया। बांसवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाए, जिस लक्ष्य को जोधपुर शहर ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।