टोंक। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रशान्त बैरवा ने रविवार को जामडोली में बालाजी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ बल्ले से गेंद के शॉट मारकर किया।
इस अवसर मुख्य अतिथि बैरवा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। खेलों मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ता है। हार व जीत सिक्के के दो पहलू है। उन्होंने कहा कि खेल में दो टीमों में से एक टीम जीतती है। ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले।
उन्होने कहा कि खेलों से भाईचारा बढता है। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष महावीर पराणा, पूर्व सरपंच मदन चौधरी, कांग्रेस खेल-कूद प्रकोष्ट के अध्यक्ष कमलकिशार चौधरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बाबूलाल मीणा, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष तनवीर कुरैशी, देहात अध्यक्ष फिरोज खान, पूर्व सरपंच सत्यनारायण पंचोली, सरपंच सीताराम मीणा, विजय शर्मा, जीएसएस अध्यक्ष पूखराज मीणा, पूर्व गिरदावर नाथूराम मीणा, गिर्राज देगड़ा, रवि मीणा, कूलदीप शर्मा एवं रामअवतार जांगिड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। क्लब के अध्यक्ष रवि मीणा ने बताया कि उद्घाटन मैच क्रिकेट ब्लब जामडोली एवं क्रिकेट ब्लब जौला के मध्य हुआ। जिसमें जामडोली की टीम ने शानदार प्रर्दशन करके 40 रन से विजेता रही।