टोंक। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के अंतर्गत अस्पताल में लोग बिना किसी शुल्क के उपचार का लाभ ले रहे हैं। ऐसी ही मरीज है सुमन एवं रिजवाना बानो जिन्हे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने राहत प्रदान की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.देवप्राज मीणा ने बताया कि निवाई निवासी सुमन एवं रिजवाना काफी समय से स्वयं को अस्वस्थ महसूस कर रहीं थी। वह थकान, सुस्ती जैसी समस्याओं से परेशान थी।
उन्होंने अपनी इस बीमारी को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाई में चिकित्सक को दिखा कर परामर्श लिया। चिकित्सक द्वारा निशुल्क जांच योजना के तहत जांच करने पर पाया गया कि सुमन एवं रिजवाना बानो को एनीमिया (रक्ताल्पता) की तकलीफ है।
चिकित्सक द्वारा उन्हें यह बताया गया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत उनका उपचार निशुल्क किया जाएगा। यह सुनकर दानों ही काफी प्रसन्न हुई। चिकित्सक के द्वारा उन्हे भर्ती किया गया एवं उनका उपचार किया गया। सुमन एवं रिजवाना बानों को स्वास्थ्य लाभ मिला। दानों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का धन्यवाद दिया।
इसी तरह ग्राम सीदडा (निवाई) निवासी दिनेश को चार-पांच दिन से लगातार तेज बुखार आ रहा था एवं साधारण दवाई ले रहे थे। जिस वजह से उनका उपचार नहीं हो पा रहा था। इसके बाद उन्होंने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाई में चिकित्सक को दिखाया।
चिकित्सक द्वारा निशुल्क जांच योजना के तहत उनकी जांच की गई। जांच के उपरांत चिकित्सक ने दिनेश को बताया कि उनके तेज बुखार के कारण उन्हें भर्ती कर उपचार किया जाएगा।
चिकित्सक ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा। चिकित्सक द्वारा दिनेश को भर्ती कर उपचार किया गया। जिससे दिनेश को स्वास्थ्य लाभ मिला।