स्वच्छ भारत मिशन अभियान की खुलेआम जमकर उड़ रही धज्जियां

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

टोंक/अलीगढ़ । उनियारा पंचायत समिति क्षेत्र की आदर्श/मॉडल ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन अभियान की खुलेआम जमकर उड़ रही धज्जियां, अलीगढ आदर्श ग्राम पंचायत के बस स्टैण्ड पर यात्री प्रतीक्षालय परिसर में बना एक मात्र सार्वजनिक।

शौचालय / मूत्रालय जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बना हुआ हैं दुर्दशा का शिकार, महीनों से नहीं हो रही सार्वजनिक शौचालय/मूत्रालय की साफ-सफाई, जबकि कुछ महीनों पूर्व पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उपखण्ड क्षेत्र के अधिकारियों व

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में यात्री प्रतीक्षालय परिसर में ही इंदिरा रसोई (अब अन्नपूर्णा रसोई) का निर्माण करवाकर किया था उद्घाटन, सार्वजनिक शौचालय/मूत्रालय की साफ सफाई नहीं होने व सड़ांध मारती बदबू के बीच लोग अन्नपूर्णा रसोई में भोजन कर बीमारी को कर रहे हैं ग्रहण, किसी भी जिम्मेदार का नहीं हैं।

कोई ध्यान, आदर्श ग्राम पंचायत अलीगढ़ सहित पंचायत समिति के जिम्मेदारों की गम्भीर लापरवाही आमजन के स्वास्थ्य पर पड़ रही भारी, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक शर्मा सहित अन्य लोगों ने सार्वजनिक शौचालय के साफ सफाई की मांग।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.