टोंक। जिले के देवली थाना क्षैत्र में गत दिनों बाइक सवार युवक की ऑखों में मिर्ची डालकर चाकू की नोंक पर लूट करने की वारदात का खुलासा करते हुए देवली पुलिस ने घटना के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि मेडिकल की दुकान चलाने वाले जितेन्द्र पाराशर निवासी राजमहल थाना देवली 29 मार्च की देर शाम मोटरसाईकिल पर केकड़ी से अपने गॉव राजमहल आ रहा था।
बीसलपुर से राजमहल के बीच सुनसान रास्ते पर अज्ञात कार सवारों ने जितेन्द्र पाराशर की मोटरसाईकिल के कार से पीछे से टक्कर मारकर गिरा दिया व ईलाज के बहाने अपनी कार में डाल कर ले जाने के बाद उसकी ऑखों में लाल मिर्ची पाउडर डाल कर मारपीट कर चाकू की नोंक पर जेब में रखे पैसे, एटीएम, क्रेडिट कार्ड व पहने हुए सोने के आभूषण लूटने के बाद उसे जख्मी हालत में बारला पुुलिया के चौराहे पर पटक कर चले गये।

पीड़ित की देवली थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देशानुसार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अति. पुलिस अधीक्षक मालपुरा रामकुमार कस्वां के मार्गदर्शन, वृत्ताधिकारी देवली रामसिंह चौधरी के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी देवली राजकुमार के नेतृत्व में जिला साईबर सैल सेल हैड कांनि. राजेश गुर्जर, कांनि. राजेश शर्मा व थाना देवली की विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थाना देवली से कांनि. जगदीश, हुकुमनाथ, थाना घाड़ कांनि. शंकर लाल, थाना नासिरदा कांनि. दिनेश, रामसिंह को शामिल किया गया।

थानाधिकारी देवली राजकुमार नायक ने बताया कि आरोपी टोंक से टोड़ारायसिंह की तरफ किसी खाने के प्रोग्राम में शामिल होने के लिये कार से रवाना हुऐ थे। शाम को खाना खाने के बाद जैसे ही टोंक के लिये वापस निकले तो अपने ऐसो आराम व लक्जरी लाईफ के शौक पुरा करने के लिये गैंग का सरगना राजकुमार मीणा द्वारा उक्त लूट की वारदात के लिये अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।
चूंकि आरोपीगण स्थानीय होने के कारण सभी मार्गो से भलीभॉती परिचित होने के कारण बीसलुपर की सुनसान रोड़ को उक्त वारदात कारित करने के लिये चिन्हित कर अपनी कार से बीसलपुर पहुॅचकर किसी राहगीर का इन्तजार करने लगे, कुछ समय बाद ही जितेन्द्र पाराशर अपनी बाईक से बीसलपुर होते हुये राजमहल जा रहा था तभी अज्ञात कार सवारों ने योजनानुसार अपनी कार से बाईक को पीछे से टक्कर मारकर गिरा दिया,
जिससे बाईक सवार जितेन्द्र घायल हो गया तभी अज्ञात मुलजिमानों द्वारा अपनी कार से नीचे उतरकर घायल को गलती से टक्कर लगने की कहते हुये ईलाज करवाने के बहाने अपनी कार में बैठा लिया, कार में बैठाते ही उसकी ऑखों में लाल मिर्ची पाउडर डालने के बाद लगभग दो घंटे कार में मुलजिमानों द्वारा घायल जितेन्द्र के साथ बूरी तरह से मारपीट कर उसे लूटने के बाद लहुलुहान हालत में रास्ते में पटक कर चले गये।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस एंव साईबर सैल टीम द्वारा उक्त वारदात का खुलासा करने के लिये सीसीटीवी फुटेज व टेक्निकल तथ्यों के आधार पर टोड़ा, देवली, उनियारा, टोंक, जहाजपुर, केकड़ी, सावर, सरवाड़ आदि नजदीकी जगहों पर आपराधिक प्रवृति के करीब 300-400 व्यक्तियों पर घटना के दिन के बाद की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई,
साथ ही कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिलखुश गुर्जर पुत्र अर्जुल लाल गुर्जर (20) निवासी खरबुजा महल के पास बनेठा हाल सुरेली, राजकुमार उर्फ पिन्टू पुत्र रामप्रसाद मीणा (22) निवासी श्रीनगर थाना नगरफोर्ट एवं गोर्वधन उर्फ गोधा पुत्र गोपाल जाट (24 निवासी सोलापुर थाना टोड़ारायसिंह जिला केकड़ी से तकनीकि, मनोवैज्ञानिक रूप से गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त आरोपीगणों द्वारा उक्त अपहरण कर लूट की वारदात को कबुल कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि गैंग का सरगना राजकुमार उर्फ पिन्टू मीणा अपने साथियों के साथ पूर्व में भी अपहरण कर फिरौती मांगने जैसी बड़ी वारदातों को बड़े शातिराना तरीके से अंजाम दे चुका है। पुलिस द्वारा आरोपी गण स घटना में संलिप्त अन्य अपराधी व अन्य वारदातों के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ के बाद शेष मुलजिम रमेश पुत्र सम्पत मीणा निवासी श्रीनगर रानीपुरा नगरफोर्ट जिला की सरगरमी सेे तलाश जारी है।