अधिकारी परिवादियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर उन्हें तत्काल राहत पहुंचाए-डॉ. सौम्या झा

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक, । जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला मुख्यालय के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय एवं वीडियों कॉन्फ्रेंस से जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई में आए परिवादियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक, चारागाह एवं सिवायचक भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। इसलिए इन अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएं। साथ ही, अतिक्रमियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करें।

जिला कलेक्टर ने परिवादियों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना। सार्वजनिक निर्माण विभाग के संबंधित प्रकरणों में टोंक शहर के मोहल्ला गोल से आए तुर्राब अली ने सड़क तोड़ने के कारण आमजन की परेशानी को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसी तरह तहसील टोंक की ग्राम पंचायत चंदलाई के रामलाल बैरवा ने विद्युत कनेक्शन की गुहार लगाई। ग्राम मंडावर के रतन लाल ने बिजली के कम वोल्टेज आने के संबंध में अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसी तरह सोनवा निवासी श्योजी लाल गुर्जर ने नल जल योजना में कार्यवाही करने को कहा।

निवाई के ग्राम खंड देवत निवासी लक्की एवं उनियारा के ग्राम बिणजारी के जहरूद्दीन ने अतिक्रमण हटाने के बारे में बताया। बनवारी लाल सैन ने पट्टा चाहने की गुहार लगाई। विश्राम नगर कॉलोनी निवासियों ने लाइट नहीं आने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। शहर के छावनी निवासी राजेश जाट ने पीने के पानी की व्यवस्था करने का प्रार्थना पत्र दिया। जाटा पाड़ा संघपुरा निवासी अशोक बैरवा ने विद्युत समस्या से जिला कलेक्टर को अवगत कराया। श्रीपुरा ग्राम से आए राजेंद्र मीणा ने पेयजल समस्या से अवगत कराया। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त, जलदाय विभाग एवं पुलिस को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में आये प्रकरणों को जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शहर एवं ग्राम वासियों को हो रही परेशानी का स्थायी समाधान करने के लिए निर्देशित किया। विद्युत एवं पानी की शिकायतों के संबंध में जिला कलेक्टर ने विद्युत एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण करने पर जोर दिया।

जनसुनवाई में आये कुल 135 प्रकरणों में पेंशन, आवासीय पट्टे दिलवाने, सुचारू विद्युत एवं पेयजल सप्लाई, सड़क निर्माण, साफ-सफाई के संबंध में आये परिवादांे को जिला कलेक्टर ने धैर्यपूर्वक सुनकर जनसुनवाई में मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में एडीएम सुरेश चौधरी, सहायक निदेशक लोक सेवाएँ जावेद अली, उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, पुलिस उपाधीक्षक सुरेश डाबरिया, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, सीडीईओ पन्नालाल बैरवा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राहुल असीवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/