Tonk News। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) आज टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहें जहां ग्राम पंचायत सोनवा, अरनियामाल, काबरा, ताखोली, ग्राम देवपुरा (सांखना), ग्रा.पं. छान, दाखिया एवं घांस में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।
ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पायलट ने कहा कि आज मैं आप सबके बीच आपका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करने उपस्थित हुआ हूं। आपके प्यार एवं आशीर्वाद से आज कांग्रेस पार्टी की टोंक विधानसभा क्षेत्र में इतनी बडी जीत हुई है। उन्होंने कहा कि हम सभी कांग्रेसजनों ने मिलकर, एकजुटता से चुनाव लड़ा, परन्तु प्रदेश में हम सरकार नहीं बना पाये। चुनावों में हमारी पार्टी का बेहतर प्रदर्शन रहा है। भाजपा और कांग्रेस के मत प्रतिशत में ज्यादा अन्तर नहीं है।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में हमने टोंक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव, ढाणी, वार्ड, बूथ स्तर तक विकास कार्य करने का प्रयास किया। शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली, सड़क सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य किये।
मैं यहां की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि आपने विकास पर मुहर लगाकर कांग्रेस पार्टी को यहां से भारी मतों से विजय दिलायी। उन्होंने कहा कि आगे पांच सालों में भी आपके क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। संसद की सुरक्षा में लगी सेंध पर सवाल उठाने पर विपक्ष के 147 सांसदों को निलम्बित कर भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि हम इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे। आज हमने विधानसभा में शपथग्रहण कार्यक्रम में हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले तीस वर्षो से पांच साल भाजपा, पांच साल कांग्रेस की परिपाटी रही है। हमने पूरी कोशिश की कि इस परिपाटी को तोड़े परन्तु हम सफल नहीं हो पाये। मैं कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रदेश में हुई पार्टी की हार से हमें निराश होने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि 2013 के चुनावों में जब हमारी पार्टी की मात्र 21 सीटे आयी थी और पार्टी ने मुझे प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था तब हम सभी ने मिलकर भाजपा के कुशासन के खिलाफ, पुरजोर तरीके से जनता की आवाज उठायी और 2018 के चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनायी, फिर अब तो हमारी 70 सीटें आयी है। हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता की आवाज उठायेंगे।