जनता का मन जीतने, विश्वास कायम रखने के लिए अलग से काम करना पड़ता है, टोंक का विकास ही प्राथमिकता : सचिन पायलट

पायलट बोले प्रदेश में हमारी सरकार नहीं बन पायी परन्तु मैं आपको विश्वास दिलाता चाहता हूूं कि टोंक की जनता के कल्याण के लिए, क्षेत्र में विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट आज टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां ग्राम पंचायत चन्दलाई (टोंक) तथा बरवास (टोड़ारायसिंह) में आयोजित सभाओं को सम्बोधित किया।

सचिन पायलट ने कहा कि आज मैं आपके बीच आप लोगों को धन्यवाद देने आया हूं। आपके प्यार, आशीर्वाद से टोंक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की विजयी हुई। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के कुछ समय बाद करणपुर में उपचुनाव हुए। भाजपा ने नैतिकता को ताक पर रखकर आचार संहिता का खुला उल्लघंन किया और अपने प्रत्याशी को मंत्री तक बना दिया।

बावजूद इसके जनता ने भाजपा को उपचुनावों में नकारा को कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाया। उन्होंने कहा कि जनता को मन जीतने, विश्वास कायम रखने के लिए अलग से काम करना पड़ता है। आपने टोंक से कांग्रेस पार्टी को पुनः विजयी बनाया इसके लिए में आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र में विगत् 10 वर्षो से भाजपा की सरकार है। महंगाई कम करने, कालाधन वापस लाने, दो करोड़ लोगों को रोजगार देने, किसान की आमदनी को दोगुना करने जैसी बाते करके सत्ता में आयी भाजपा इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं करना चाहती। भाजपा ने इन 10 वर्षो के कार्यकाल में नोटबंदी की, जी.एस.टी. लागू की, किसानों के लिए तीन काले कृषि कानून लेकर आये।

इसके विपरीत कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने शिक्षा का अधिकार, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना जैसी जनहितकारी योजनाएं प्रारम्भ कीं। उन्होंने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। सड़क, शिक्षा, रोजगार, महंगाई, उद्योग, निवेश जैसे मुद््दों के स्थान पर मंदिर, मस्जिद, हिन्दू-मुस्लिम की बातें कर जनता की भावनाओं को भड़काने का काम भाजपा करती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार नहीं बन पायी परन्तु मैं आपको विश्वास दिलाता चाहता हूूं कि टोंक की जनता के कल्याण के लिए, क्षेत्र में विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

इससे पहले  पायलट टोंक शहर स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचकर कलश यात्रा में शामिल हुए। साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय तथा देवनारायण छात्रावास में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट की जयंती पर उनको पुष्पांजलि अर्पित की।

पायलट के साथ इस दौरान टोंक शहर स्थित धन्ना तलाई का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होेने आज सर्किट हाउस, टोक में जिला प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी ली। इस दौरान सभापति अली अहमद,हंसराज गाता, हंसराज फागणा, सतवीर गुर्जर, दिनेश चौरसिया, सुनील बंसल, ओसाफ ख़ानआदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/