टोंक। गुरुवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना लाल बैरवा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पालड़ा का सम्बलन हेतु आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीडीईओ ने छात्र- छात्राओं को बोर्ड एवं अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की अच्छी तैयारी करने हेतु प्रेरित किया तथा अंक वितरण सम्बन्धी जानकारी दी।
सीडीईओ ने प्रधानाचार्य अशोक कुमार मीणा से कार्य पुस्तिका वितरण, स्मार्ट क्लास, स्कूल आफ्टर स्कूल प्रोग्राम आदि की जानकारी लेते हुए विद्यालय की व्यवस्थाओं पर सन्तोष जताया। इस बाबत सीडीईओ ने कक्षा कक्ष में जाकर सीधे ही छात्र- छात्राओं से बातचीत की।