टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपल आज एक्शन मोड में दिखाई दी। आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शहर की विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों सहित ज़िला सआदत अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में कई खामियां नज़र आई, जिस पर कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को टोंक शहर में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने बरखेड़ा बाबा से रोडवेज डिपो रोड, डिपो से देवली रोड, बंबोर रोड, चराई रोड, हेमू सर्किल से सवाई माधोपुर रोड एवं बड़ा कुआं होते हुए सवाई माधोपुर सर्किल तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण कार्य मैं आ रहे अतिक्रमण को हटाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बंबोर रोड के निर्माण कार्य में विगत एक साल से धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संबंधित फर्म का टेंडर निरस्त कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
अस्पताल में दिखी अव्यवस्थाएं
इसी तरह जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने सआदत अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने विभिन्न मेडिकल वार्डों में जाकर मरीजों तथा उनके परिजनों से बात कर चिकित्सा उपचार एवं अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान ही अस्पताल परिसर में मवेशी भी दिखाई दिए, कलक्टर ने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।जिला कलक्टर ने पीएमओ को पर्ची काउंटर में मेन पावर और बढ़ाने तथा सर्जिकल वार्ड में बंद शौचालय को शुरू करने के निर्देश दिए।