टोंक कलेक्टर आयुक्त विवाद बड़ा, कमिश्नर पूजा मीना सस्पेंड, पूजा मीणा ने लगाए टोंक कलेक्टर पर कई संगीन आरोप,

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक ब्यूरोक्रैसी में टकराव देखने को मिल रहा है, दो बड़े पद के ब्योरोक्रेट के टकराव के बाद एक पर गाज गिर गई है, टोंक कलेक्टर चिन्मयी गोपाल व टोंक नगर परिषद आयुक्त पूजा मीणा विवाद में पूजा मीणा पर विभागीय गाज गिरी है, पूजा मीणा को स्वायत शासन विभाग के निदेशक व सयुक्त सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने पूजा मीणा के खिलाफ एक विभागीय जांच के विचाराधीन होने पर सस्पेंड कर दिया है। पूजा मीणा अपनी दबंग व ईमानदारी छवि के लिए जानी जाती है, जिसके चलते विवादों से पूजा मीणा का चोली दामन का साथ रहा है, डेढ़ साल पूर्व 2019 में भी टोंक नगर परिषद आयुक्त पद पर रहते हुए पूजा मीणा एपीओ हो चुकी है, जिसका कारण तात्कालीन कलेक्टर के के शर्मा के साथ विवाद रहा है। 

 यहां से शुरू हुआ विवाद

इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। दरअसल टोंक कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत टोंक एसडीएम को इसकी मॉनिटरिंग का चार्ज दिया है,जिसका विरोध पूजा मीणा ने किया,,सोमवार को नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला में आए थे, तब पूजा मीणा ने इसकी शिकायत कुंजीलाल मीणा से भी की थी,, इसको लेकर पूजा मीणा की कुंजीलाल से बहस भी हुई। जिसके बाद रातों रात टोंक नगर परिषद आयुक्त पूजा मीणा पर गाज गिरी है। माना जा रहा है कि नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा से बहस करना पूजा मीणा को महंगा पड़ गया है।

   कलेक्टर पर भी आरोप

पूरे विवाद के बाद आज टोंक के एक वाट्सएप्प ग्रुप पर पूजा मीणा ने टोंक कलेक्टर चिन्मयी गोपाल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है, इस ग्रुप पर वाट्सअप चैट करते हुए उन्होंने कलेक्टर पर पैसे लेकर सस्पेंड कराने का आरोप भी लगाया है, पूर्व टोंक कलेक्टर के के शर्मा सहित अन्यों पर भी चैट में ज़िक्र है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।