भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने रविवार देर शाम टोंक जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण किया।
नवनियुक्त जिला कलेक्टर इससे पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गृह विभाग में संयुक्त सचिव एवं जिला परिषद टोंक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में आमजन की अधिकाधिक भागीदारी हो- डॉ. सौम्या झा
टोंक । जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियांे के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के कैंपों में आमजन को जागरूक कर अधिक से अधिक लाभार्थियांे को जोड़ा जाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्र लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की।
जिला कलेक्टर ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, नैनो उर्वरक एवं ड्रोन प्रदर्शन, कैंपों में क्विज में भागीदारी, विकसित भारत का संकल्प, मेरी कहानी-मेरी जुबानी, पुरस्कार वितरण एवं स्वास्थ्य कैंप आदि के तहत पात्र लाभार्थियों की प्रगति की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिन ग्राम पंचायतों में आगामी दिनों में कैंप आयोजित किये जाने है, वहां अधिकारी पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर प्री कैंप एक्टिविटी पर विशेष ध्यान दे। साथ ही, पूर्व में आयोजित हो चुके कैंपों में लाभ से वंचित रहे लोगों को पोस्ट कैंप आयोजित कर योजनाओं से जोड़कर लाभ पहुंचाएं।