टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने टोंक शहर में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का जायजा लिया, जल्द मिलेंगी जनता को राहत 

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने सोमवार को टोंक शहर में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गयी नवीन एवं निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता एवं प्रगति का फिल्ड में जाकर जायजा लिया।

इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके सिंह, अधिशाषी अभियंता दीन मोहम्मद एवं तहसीलदार टोंक रामधन गुर्जर मौजूद रहें।

जिला कलेक्टर ने लगभग ढाई घंटे तक सभी सड़कों को मौके पर जाकर देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बरखेड़ा बाबा से रोडवेज डीपो तक एवं धन्ना तलाई रोड़ पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य को त्वरित गति से कराने के निर्देश दिए।

तहसीलदार टोंक को कहा कि सड़क निर्माण में आ रहे अतिक्रमण को प्रभावी तरीके से हटाया जाए। जिला कलेक्टर ने जिन सड़कों का निर्माण पूरा हो गया है वहां इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य को शीघ्र किया जाएं।

इन सड़कों का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने चराई रोड़, बमोर रोड़, देवली रोड़, अस्तल रोड़, आंतरिया बालाजी की ओर जाने वाली सड़क बाड़ा जेरे किला पर सीसी रोड़, सोलंगपुरा रोड़, बहीर से महादेवाली वाया आरएसी, सरवराबाद की जाने वाली सड़क एवं मालपुरा गेट से बहीर रोड़ का जायजा लिया।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/