टोंक जिला कलेक्ट्रेट टीम ने उपखंड मुख्यालय निवाई के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया

टीम ने राजकीय कार्यालयों से उपस्थिति पंजिकाएं जब्त की। इनमें 9 राजपत्रित एवं अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

Sameer Ur Rehman
4 Min Read

Tonk News।जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा के निर्देश पर जिला कलेक्ट्रेट टीम ने गुरुवार को उपखंड मुख्यालय निवाई के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने राजकीय कार्यालयों से उपस्थिति पंजिकाएं जब्त की। इनमें 9 राजपत्रित एवं अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान लंबित पत्रावलियों की जानकारी प्राप्त कर समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

दोनों कार्यालय के परिसर में भ्रमण कर जिला कलेक्टर ने पार्क, साफ-सफाई एवं पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने तहसीलदार कार्यालय की राजस्व एवं कम्प्यूटर शाखा का निरीक्षण कर धारा 91 में दर्ज प्रकरण, नोटिस, निर्णय एवं पालना का रिकॉर्ड संबंधित कार्मिक को

समय पर संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार अजीत बुंदेला का पत्रावलियों की मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। कम्प्यूटर शाखा के कार्मिकों से विधवा, विकलांग, परित्यक्ता, पेंशन के पेंडिंग प्रकरणों की जानकारी ली।

यह कार्मिक रहे अनुपस्थित

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका निवाई के सहायक लेखाधिकारी कमलेश कुमार शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार वर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की व्याख्याता रचना मीणा, पंचायत समिति निवाई एडीओ नरेंद्र कुमार जैन, पंचायत समिति निवाई के कनिष्ठ सहायक कुंज बिहारी चौधरी, पंचायत समिति के कार्यक्रम अधिकारी जेटीए हनुमान राय रॉयल, किशन सिंह, सीडीपीओ निवाई की महिला सुपरवाइजर नाहिद खान एवं सामुदायिक चिकित्सालय के नर्सिंग ऑफिसर रमा चौधरी अनुपस्थित पाये गए।

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में किया समस्याओं का समाधान

जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का निरीक्षण किया एवं जनसमस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए परिवादियों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को राहत प्रदान करें। जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, तहसीलदार अजीत बुंदेला, विकास अधिकारी रानू इंकिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाई का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी में आमजन को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा जारी चेक लिस्ट के अनुसार नियमित रूप से साफ-सफाई रखने एवं आउटडोर में आने वाले रोगियों को उपचार संबंधी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीसीएमएचओ शैलेंद्र चौधरी एवं चिकित्सालय प्रभारी केके विजय मौजूद रहे।

मनरेगा के कार्यों की ऑडिट करने के दिये निर्देश

जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति निवाई के ग्राम पहाड़ी में मनरेगा के तहत हुए कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। डंडवाली नाडी खुदाई कार्य में गुणवत्ता की कमी पाई जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ऑडिट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पहाड़ी में ही मॉडल तालाब का निरीक्षण किया। वहां विकास अधिकारी को अतिक्रमण हटाने, रोड़ एवं नाली स्वी

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/