टोंक : अतिवृष्टि प्रभावितों को शीघ्र मुआवजा दे सरकार : सचिन पायलट

पायलट ने किया अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

liyaquat Ali
2 Min Read

टोंक । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने आज टोंक विधानसभा क्षेत्र के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान  पायलट ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को शीघ्र गिरदावरी करवाकर प्रभावितों को मुआवजा दिलवाने के निर्देश दिए।

सचिन पायलट ने आज टोंक विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील बरवास स्थित ग्राम मेहन्दवास, अमीनपुरा, छाणबास सूर्या तथा बरवास का दौरा कर अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों, क्षतिग्रस्त पुलिया, पानी में डूबे खेतों आदि का निरीक्षण किया। श्री पायलट ने कहा कि विगत् दिनों हुई भारी बारीश से कई जगह बाढ़ के हालात बन गए है।

लोगों के खेतों, मकानों, पशुधन को भारी नुकसान पहुंचा है। अतिवृष्टि से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है जिससे किसानों विशेषकर छोटे काश्तकारों को भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में सरकार, प्रशासन और हम सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि आगे आकर लोगों की मदद करें।

उन्होंने सरकार से अपील की है कि प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र स्पेशल गिरदावरी करवाकर लोगों को मुआवजा दिलवाया जाये। उन्होंने कहा कि ये जो आपदा आयी है कोई नई नहीं है। इसलिए सरकार को ऐसी सरल प्रक्रिया बनानी चाहिए जिससे लोगों को इसका शीघ्र लाभ मिल सके।

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बेरवा, सरपंच सरपंच उपाध्यक्ष हंसराज फागण ,दिनेश चौरसिया औसफ खान, आमिर फारूक ,शब्बीर अहमद और कई कांग्रेसी मौजूद रहे

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770