राजस्थान प्रीमियर क्रिकेट लीग (RPL) में टोंक के। अज़ीम अख्तर व खलील अहमद दिखाएगें जोहर

Firoz Usmani
1 Min Read
Ajeem akhter

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।बीसीसीआई द्वारा राजस्थान क्रिकेट एसोसियशन द्वारा आयोजित राजस्थान प्रीमियर क्रिकेट लीग में टोंक जिले के खलील अहमद व अजीम अख्तर का चयन हुआ है।जिसमें से खलील अहमद को उदयपुर टीम ने तथा अजीम अख्तर को जाबांज कोटा चैलेंजर्स ने बडी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

दोनों के चयन के बाद क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष की लहर है,दोनों ही क्रिकेटरों की टोंक के दिग्गज खिलाड़ियों में गिनती आती है।

आईपीएल की तर्ज पर यह लीग जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम एवं जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में खेली जायेगी।

Khaleel Ahmed
Khaleel Ahmed

जिला क्रिकेट संघ के सचिव विवेक व्यास ने बताया किया आरपीएल की इस लीग में भारतीय क्रिकेटर दीपक हुडा, राहुल चाहर, दीपक चाहर, मानव सुथार, महिपाल लोमरोर आदि हिस्सा लेगें ।

लीग में कुल 6 टीमे हिस्सा लेगी, जिसमें से प्रत्येक टीम जयपुर व जोधपुर में मिलाकर लगभग 10 मैच खेलेगी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।