टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।बीसीसीआई द्वारा राजस्थान क्रिकेट एसोसियशन द्वारा आयोजित राजस्थान प्रीमियर क्रिकेट लीग में टोंक जिले के खलील अहमद व अजीम अख्तर का चयन हुआ है।जिसमें से खलील अहमद को उदयपुर टीम ने तथा अजीम अख्तर को जाबांज कोटा चैलेंजर्स ने बडी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
दोनों के चयन के बाद क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष की लहर है,दोनों ही क्रिकेटरों की टोंक के दिग्गज खिलाड़ियों में गिनती आती है।
आईपीएल की तर्ज पर यह लीग जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम एवं जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में खेली जायेगी।

जिला क्रिकेट संघ के सचिव विवेक व्यास ने बताया किया आरपीएल की इस लीग में भारतीय क्रिकेटर दीपक हुडा, राहुल चाहर, दीपक चाहर, मानव सुथार, महिपाल लोमरोर आदि हिस्सा लेगें ।
लीग में कुल 6 टीमे हिस्सा लेगी, जिसमें से प्रत्येक टीम जयपुर व जोधपुर में मिलाकर लगभग 10 मैच खेलेगी।