टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी क़ामयाबी मिली है, युवक को अपहरण कर फिरौती मांगने वाले आरोपित युवक युवती नवल और इंद्रा डिग्वाल उर्फ इंदु को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है।। पूर्व में इस प्रकरण में दो आरोपित गिरफ्तार हो चुके है।
कोतवाली थाना प्रभारी भवँर लाल वैष्णव ने बताया कि 2 अप्रेल को राहुल मीणा ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था कि उसका चचेरा भाई सोनू पुत्र पृत्वीराम मीणा आदर्श नगर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करता है।
इलाके के एसबीआई बैंक के सामने वो खड़ा था,तभी एक कार में चार लड़के और एक लड़की आए,और सोनू को ज़बरदस्ती कार में डाल कर अपहरण कर ले गए।। आरोपियों ने उसी के फोन से परिजनों को कॉल कर 50 हज़ार रुपये की फिरौती की मांग की।। रुपये बैंक खाते में डालने का दबाव बनाया,रुपये नही देने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस में मामला आते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोनू को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया।। घटना में शामिल आकाश पुत्र धन्नापाल निवासी गरड़वास थाना चौथ का बरवाड़ा ज़िला सवाई माधोपुर और मोहित कुमार पुत्र जयसिंह मीणा निवासी मेनडेरु थाना टोडाभीम ज़िला गंगापुर को गिरफ्तार किया गया था।।पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में थी।

पुलिस ने पूरे प्रकरण में लिप्त एक युवक युवती नवल सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी ग्राम गरडवास थाना चौथ का बरवाड़ा ज़िला सवाई माधोपुर और कुमारी इंद्रा डिग्वाल उर्फ इंदु निवासी ग्राम जाहोता थाना चौमू ज़िला जयपुर को गिरफ्तार किया है।। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।
