Tonk News: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन टोंक की महिला शाखा द्वारा स्थानीय दिगम्बर जेंन तेरापंथी नसिया में लहरियों सावन को 2023 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जिसमें सैंकड़ो वैश्य समाज की मातृशक्ति ने गीत नृत्य मनोरंजन गेम्स सामूहिक नृत्यों के साथ स्वादिष्ट गोठ का आनन्द लिया….
जानकारी देते हुए संघटन संयोजिका अलका भण्डारी ने बताया कि इस अवसर
पर महिलाओ ने सावन की रानी सास बहू कम्पीटिशन लहरिया गीतों पर नृत्य प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम विभिन्न गेम्स आदि कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया…सभी प्रतिभागी एवम कार्यक्रम में पधारी हुई मातृशक्ति को उपहार भेंट किये गए
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निर्मला मेहता अध्यक्ष मधु गोयल विशेष आमंत्रित अतिथियों में जिला प्रमुख सरोज बंसल नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जेंन का संघटन की जिलाध्यक्ष स्नेहा बम्ब जिला महामंत्री ऋचा सिंघल जिला कोषाध्यक्ष उषा जेंन सह कोषाध्यक्ष सुनीता बंसल शहर अध्यक्ष रेखा जेंन शहर महामंत्री साक्षी जेंन शहर कोषाध्यक्ष सोनू कहालिया आदि महिलाओ ने स्वागत किया साथ ही कार्यक्रम में विशेष
सहयोग के लिए सरिता बढाया कमल मणि गर्ग सोनल सिंघल अर्चना सिंघल स्वस्तिक साड़ीज विकास ज्वेलर्स अवंतिका जेंन राजरानी लहंगा हाउस वंदना पाटोदी प्रीति चौधरी का संघटन की पदाधिकारी संगीता अग्रवाल ममता गोयल अर्चना सिंघल ममता अग्रवाल अमरलता गर्ग मीना तोषनीवाल
हर्षिता मूंदड़ा रीटा सोगानी सोनिया विजय शुभ्रा विजय कमलेश अग्रवाल सीता सिंघल आदि ने स्वागत किया इस अवसर पर वैश्य मातृशक्ति में रोशन जेंन कुसुम विजय सुशीला अजमेरा कलावती मंत्री अनिता मूंदड़ा चंद्रकांता अजमेरा मैना बड़जात्या राजुल जैन प्रवीना कहालिया गीता खण्डेलवाल रिनिका बम्ब सुरभी मेहता किरण कहालिया
झिलमिल जेंन सुरभी भण्डारी लक्ष्मी कासलीवाल रेखा गोयल कविता अग्रवाल दीक्षा भगत मीनाक्षी बम्ब संगीता विजय नीलम जेंन मीनाक्षी सोमानी सीमा भगत उर्मिला छाबड़ा राजुल सिंघल सीमा खण्डेलवाल शीना जेंन ममता भगत मंजू छाबड़ा पूजा मूंदड़ा संतोष बाहेती सारिका मेहता शिक्षा विजय खुशबू मेहता श्वेता जयपुरिया सीमा जेंन रचना प्रियंका बम्ब
जेंन ललिता बाहेती मधु तोषनीवाल अंजू विजय मधु बम्ब पारुल अजमेरा पिंकी बाहेती मधु बम्ब दीपिका सिंघल रेखा बम्ब दीपिका मेहता रिंकू भगत रेशु भगत मधु मालू दीप भगत बबली माहेश्वरी दिव्या खण्डेलवल रूपल विजय आदि ।
सैंकड़ो महिलाओ की उपस्थिति रही कार्यक्रम के बाद सभी महिलाओ ने मोर बोले रे…इन लहरिया रा नो सो रुपिया…पल्लो लटके …आदि लोकगीतों पर जम कर सामूहिक नृत्य किया ..कार्यक्रम का सफल संचालन प्रसिद्ध एंकर डी ड़ी मंगल ने किया.कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष स्नेहा बम्ब ने सभी मातृशक्ति का धन्यवाद ज्ञापित किया।