टोंक नगर परिषद आयुक्त ममता नागर ने धन्ना तलाई का किया औचक निरीक्षण

नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारियों को बरसात आने से पहले गंदे पानी की निकासी एवं भविष्य जलभराव नहीं होने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक। टोंक नगर परिषद आयुक्त ममता नागर धन्ना तलाई का औचक निरीक्षण करने पहुँची। समाजसेवी भाजपा नेता ओमप्रकाश गुप्ता, अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने आयुक्त को धन्ना तलाई में हो चुकी मौतों से अवगत कराया।

कई समय से बंद पड़े नाले का मौक़ा मुआयना कराते हुए धन्ना तलाई से शुरू होकर तेलियों के तालाब तक का पैदल निरीक्षण करवाया।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने आयुक्त से कहा हैं कि यह नाला वर्षों से बंद पड़ा हैं जिसकी आजतक किसी ने सूद नही ली हैं यहाँ पूर्व में कई मौतें हो चुकी है, यह के लोग नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं ।

नगर परिषद क्षेत्र में स्थित धन्ना तलाई एवं तेलियान तालाब के आस पास के नालों का बुधवार को नगर परिषद आयुक्त ममता नागर ने निरीक्षण किया। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारियों को बरसात आने से पहले गंदे पानी की निकासी एवं भविष्य जलभराव नहीं होने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

साथ ही, आमजन के सुझावों भी लिए। आयुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य निरीक्षक को मौके पर ही जेसीबी से धन्ना तलाई की निकासी में अवरुद्ध कचरे को हटाने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी एवं कनिष्ठ अभियंता एवं अतिक्रमण प्रभारी सहित नगर परिषद के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

धन्ना तलाई व अवरुद्ध पड़ें नाले का जल्द से जल्द समाधान करेंगी । उस पर आयुक्त ममता नागर ने कहा हैं कि आज मौके पर आकर इसका निरीक्षण किया हैं, समाधान के लिए प्रयास करेगें । इस अवसर पर लाल बहादुर गिरी, ख़ुर्शीद भाई सहित नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहें।

स्वास्थ्य केंद्र कठमाना का शैक्षणिक भ्रमण किया

टोंक। एएनएम ट्रेनिंग सेंटर टोंक से 30 सदस्य दल ने ट्यूटर सलमान के निर्देशन शिव स्वास्थ्य केंद्र कठमाना का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान संस्था सचिव डॉ. शिवजीराम यादव ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शिव शिक्षा समिति द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी।

परियोजना अधिकारी सीताराम शर्मा व राजाराम गुर्जर ने शिव स्वास्थ्य केंद्र द्वारा संचालित किशोर मित्रवत स्वास्थ्य क्लिनिक के बारे में जानकारी दी व जीएनएम मुकेश चौधरी, एएनएम कविता यादव ने प्रसव कक्ष, वार्ड, ओपीडी आदि की जानकारी दी।

साथ ही सुरेश यादव ने विभिन्न प्रकार के रिकॉर्ड संधारण के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान संस्था स्टाफ़ मोहन लाल गुर्जर, कन्हैया लाल सैनी, लोकेश सैनी, पूनम जोनवाल व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/