टोंक। थाना मेहन्दवास पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत लाम्बा, सोनवा व अरनियामाल में सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों पर 750 पौधे लगाये गये।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा जिला टोंक में पुलिस विभाग द्वारा 1 लाख पौधे लगाये जानें हेतु चलाये गये अभियान के सोमवार थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह मय जाप्ता हैड कानि. बन्ना लाल, रामेश्वर, कानि. मुकेश, शोएब ने सरपंच ग्राम पंचायत लाम्बाकैलाश तिवारी, प्रधानाचार्य रा0उ0मा0 विद्यालय लाम्बा विक्रम वर्मा व जनप्रतिनिधि ग्रामवासियों के सहयोग से रा0उ0मा0 विद्यालय लाम्बा के खेल मैदान परिसर में अशोक, आंवला व 15 अन्य प्रकार के कुल 400 छायादार पौधे लगाये गये।
इसी प्रकार थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह द्वारा श्रीमती माया देवी सरपंच ग्राम पंचायत सोनवा, सरपंच पति बनवारी लाल बैरवा व अन्य ग्रामवासी सोनवा के सहयोग से ग्राम सोनवा में तालाब की पाल पर कुल 150 छायादार पौधे लगाये गये। थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम पंचायत अरनियामाल सरपंच व ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम अरनियामाल में बालाजी मंदिर परिसर, शमशान घाट परिसर पर कुल 250 पौधारोपण किये गये।
16 ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त
टोंक। जिला मजिस्टे्रट चिन्मयी गोपाल ने 9 अगस्त मुहर्रम (ताजिया) व विष्व आदिवासी दिवस, 11 अगस्त को रक्षा बंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को पारसी नव वर्ष, 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के त्यौहार पर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किए है।
जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि उपखण्ड मजिस्टे्रट टोंक को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रट टोंक को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्टे्रट उनियारा को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रट उनियारा को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र का ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। इसी तरह उपखण्ड मजिस्टे्रट निवाई को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रट निवाई को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, देवली उपखण्ड मजिस्टे्रट को देवली सम्पूर्ण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रट देवली को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रट दूनी को तहसील दूनी के सम्पूर्ण क्षेत्र एवं तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रट नगरफोर्ट को तहसील नगरफोर्ट के सम्पूर्ण क्षेत्र का ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि उपखण्ड मजिस्टे्रट मालपुरा को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रट मालपुरा को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्टे्रट टोडारायसिंह को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रट टोडारायसिंह को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्टे्रट पीपलू को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रट पीपलू को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र का ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि इस अवसर पर सभी मजिस्टे्रट अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति की निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने की सुनिश्चितता करेंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने या घटित होने की दशा में तत्काल सूचित करेंगे।