टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार एसीबी टोंक ईकाई द्वारा क़स्बा टोंक की राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय टोंक में आमजन जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,, एसीबी जागरूकता कार्यक्रम में एएसपी राजेश आर्य ने विधालय के छात्र/छात्राओ सहित विधालय स्टाफ़ को भ्रष्टाचार रोकथाम से संबंधित जानकारी दी,
किसी भी लोक सेवक द्वारा रिश्वत मांगकर नाजायज परेशान करने पर एसीबी के टोल फ्री नम्बर 1064 व मोबाईल नम्बर 9413502834 पर सूचना देने के लिए प्रेरित किया,, एसीबी द्वारा मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस सोच से भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने की छात्र/छात्राओ व विधालय स्टाफ़ को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई गई,
इस मौके पर कार्यक्रम में एसीबी एएसपी राजेश आर्य, हनुमान शर्मा, मोहम्मद जूनेद जलसिंह, ईश्वर शर्मा,भूपेन्द्र कुमार ,गणेश सिंह एवं विधालय स्टाफ़ और छात्र/छात्राए मौजूद रहे।