Tonk: पुलिस थाना पुरानी टोंक की त्वरित कार्रवाई , गौ हत्या प्रकरण में महज 4 घंटे में खुलासा दो व्यक्ति गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

निवाई, टोंक । (विनोद सांखला) पुरानी टोंक थाना पुलिस को 11 अगस्त को समय शाम 7 बजे सूचना मिली कि टी.बी. अस्पताल के पास एक गाय की कटी हुई बाॅडी के कुछ हिस्से पडे हुये है। सूचना पर पुलिस रवाना होकर घटना स्थल टीबी अस्पताल के पास पुरानी टोंक पहुची ।

जहां पर मौके पर एक गाय के करीब 4- 5 दिन पुराने कुछ अवशेष मिले। मौके पर पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज वर्मा , एडीएम टोंक सूरज सिंह नेगी, एएसपी आदर्श चौधरी , एसडीएम टोंक ब्रिजेश , सीओ सलेह मोहम्मद , तहसीलदार रामधन गुर्जर , पशु चिकित्सक सहित एफएसएल टीम घटना स्थल आए।

एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए एवं चिकित्सक टीम द्वारा नियमानुसार सैम्पल लिए गए। मौके पर मिले गाय के अवशेषो को गौर रक्षकों की मदद से निस्तारण किया गया। घटना के संबंध में गौरक्षक शुभम सोनी द्वारा एक रिपोर्ट पेश की गई, जिस पर धारा 3/8 राज. गौवंष अधिनियम व 11 पशुओे के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।

उक्त रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज वर्मा के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी व वृत्ताधिकारी वृत्त टोंक सलेह मोहम्मद के सुपरविजन में अज्ञात मुल्जिम की तलाश हेतु पुरानी टोंक थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित की टीम में हेड कानि. शिवजीलाल, हेड कॉस्टेबल प्रहलाद , कॉस्टेबल हरिशंकर , राजेश कुमार , महेन्द्र ,

खियाराम , राजेश कुमार, मुकेश , लोकेश , महिला कानि उगन्ता , अनिता ,जिला विशेष टीम हेड कांस्टेबल इकबाल , मन्जुर , जीतराम , राकेश , गंगालाल , सावरा टीम ने मुल्जिमान की तलाश की कार्यवाही आरम्भ की गई।

वारदात का खुलासा:-

प्रकरण दर्ज होने के बाद गठीत टीमो द्वारा घटनास्थल के आस पास रहने वालो लोगो से जानकारी की गई तो आस पास से मालुमात चला कि दिनांक 7 अगस्त को शाम के समय लगभग 6-7 बजे के आस पास पुराने टी.बी. अस्पताल के परिसर मे दो व्यक्ति एक गाय के पास खडे थे जिनका नाम मो. अजमल निवासी देशवाली मोहल्ला व अकरम निवासी इमामबाडा सामने आया। गवाहो से अनुसंधान एंव तकनीकी विश्लेषण से उक्त दोनो व्यक्ति दिनांक 7 अगस्त को समय करीब 6-7

बजे घटनास्थल पुराने टी.बी. अस्पताल के पास होना पाया गया।जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उपरोक्त दोनो व्यक्तियो को डिटेन कर पुछताछ की गई। जिससे सामने आया कि मुल्‍जिमान अकरम खान पुत्र मो. खलील जाति अब्बासी मुसलमान उम्र 26 साल निवासी मस्जिद के पास इमामबाडा पुरानी टोंक थाना पुरानी टोंक , मो. अजमल पुत्र मो. गफ्फू खां जाति देशवाली मुसलमान उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 47 देशवाली मोहल्ला पुरानी टोंक थाना पुरानी टोंक दोनो

आरोपियो द्वारा दिनांक 7 जुलाई को पुराने टी.बी. अस्पताल के परिसर मे लेकर गये तथा मौका पाकर उक्त दोनो आरोपियो ने गाय की हत्या कर दी। उक्त दोनेा आरोपियो को गिरफतार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

नाम पता इस घटना का खुलासा करने मे कॉस्टेबल खियाराम पुलिस थाना पुरानी टोंक का विशेष योगदान रहा।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.