टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक -सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद देवली-उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा आज पहली बार टोंक कार्यकर्ताओं से मिलने पहुँचे। टोंक पहुँचने पर कांग्रेसियों ने उनका ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव से कांग्रेस की जीत पर फोकस रखने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का नाम लिए बिना उन्हें आपराधिक पृष्ठभूमि का बताया हरीश चंद्र मीणा ने कहा कि ऐसे व्यक्ति पर क्या टिप्पणी करे जिसकी आपराधिक पृष्ठभूमि हो,, जिसके हरियाणा,गुड़गाव और दिल्ली से वारंट आ रहे हो,ऐसे लोगों के बारे में क्या कहूँ,,वो जाने और उसकी पार्टी,,दस साल के कार्यकाल में सांसद को एक भी व्यक्ति अच्छा नही कह सकता।
इसके बाद उन्होने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बीजेपी को झूटी छल कपट वाली पार्टी बताय इन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कम से कम 12 सीटे कांग्रेस की ही आएंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी चार सौ पार की बात करती है,लेकिन बीजेपी के 303 सांसदों में से 106 तो कांग्रेस पृष्टभूमि से है।
जब पार्टी कांग्रेस को दिन रात गाली देती है तो क्यों बीजेपी पार्टी कांग्रेस नेताओं को तोड़ कर शामिल कर रही है।बीजेपी दिन रात बस हिन्दू-मुस्लिम को बांटने में लगी है।दस साल के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने कुछ नही किया,बेरोजगार,किसान,गरीब,महंगाई समेत अन्यको मुद्दों पर पार्टी कुछ बोलने को तैयार नही।