टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी) । टोंक-सवाई माधोपुर कांग्रेस प्रत्याशी हरिश्चन्द्र मीणा की चुनावी सभा को समर्थन देने के लिए आज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट टोंक पहुँचे। टोंक पहुँचने पर रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष अकबर खान ने 51 किलो की माला पहनाकर उनका ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया।भूतेश्वर महादेव मंदिर में सभा का आयोजन किया गया,,भारी संख्या में लोग सभा मे पहुँचे।
सचिन पायलट के सभा मे पहुँचते ही आई लव यू सचिन पायलट के नारे भी लगे।। सभा में सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चंद्र मीणा के समर्थन में वोट करने की अपील की।। ये चुनाव भविष्य तय करेगा।। पूरे देश की नज़र राजस्थान पर है,,और राजस्थान की नज़र टोंक पर है।
हरीश मीणा चुनाव नही लड़ रहे पूरी कांग्रेस चुनाव लड़ रही है।। बीजेपी की जात बिरादरी और धर्म की चाल में ना आए।।भावनाओं में नही बहना है।।हरीश मीणा को जिताकर दिल्ली भेजना है,कांग्रेस की जीत से एनडीए का अहंकार को जवाब मिलेगा।।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का गहलोत और डोटासरा की गिरफ्तारी वाले बयान को अशोभनीय बताते हुए चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए, ऐसी बातें कर के भाजपा की कोशिश रहती है कि वो माहौल खराब करें,चुनाव लड़ना है तो विकास कार्यों पर लड़े।। भाजपा इस बार घबराई हुई है,अपने लिए झूठा जीत का माहौल बनाया जा रहा है, अगर जीत को लेकर आश्वस्त होते तो विपक्षी नेताओं को तोड़ने का कार्य नही करते।
इस मौके पर पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये चुनाव देश के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है,,बीजेपी दमनकारी नीति अपनाई हुई है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी पार्टियों को दबाना का कार्य किया जा रहा है,,कांग्रेस के बैंक खातों को सीज कर दिया गया,,निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है,झूठे मुकदमे किये जा रहे है।
बीजेपी ने पिछली बार तीन सौ पार पर ही कई ऐसे कानून बना दिये गए है जिसके आधार प्रालियामेंट में 147 सांसदों को निलंबित कर दिया, अब अगर चार सौ पार हो गए तो कोई पूछने वाला नही बचेगा,,पायलट ने कहा कि हमारी सरकारों में कानून आमजन की भलाई के लिए बनाए गए।

नरेगा का कानून बनाया,शिक्षा का आधार, चिकित्सा का आधार,गरीबो का युवाओं का किसानों का मनमोहन सिंह ने बनाए।।इस चुनाव के ज़रिए हमे लोकतंत्र को बचाना है।।